TRENDING TAGS :
BJP MLA बोले- पेश करूंगा सबूत, JNU में रोज यूज होते हैं 3000 कंडोम
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले ज्ञानदेव आहूजा अभी भी अपने बयान पर कायम है। ज्ञानदेव अभी भी जेएनयू को सेक्स और ड्रग्स का गढ़ करार देने वाले बयान पर कायम है। उनका कहना है कि मैं उन नेताओं में से हूं जो अपनी बात पर कायम रहते हैं। गवाह और सबूत दोनों पेश करूंगा। ज्ञानदेव आहूजा राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं।
ज्ञानदेव ने जेएनयू के खिलाफ निकाला था मार्च
-ज्ञानदेव ने बीते 22 फरवरी को अलवर जिले में जेएनयू के खिलाफ मार्च निकला था।
-मार्च के दौरान आहूजा ने एक पर्चा निकालकर जेएनयू पर गंभीर आरोप लगाए थे।
जेएनयू के छात्रों पर लगाए गंभीर आरोप
-इस पर्चे में उन्होंने बताया कि कितने कंडोम, सिगरेड, शराब की बोतलें, आदि जेएनयू से बरामद हुई हैं।
-रोजाना 3000 से ज्यादा कंडोम यूज़ करते हैं।
-2000 बोतल से ज्यादा शराब की खपत होती है।
-रात 8 बजे के बाद परिसर के भीतर छात्र अक्सर ड्रग्स लेते हैं।
-गर्भनिरोध के इस्तेमाल किए हुए 500 इंजेक्शन भी मिले हैं।