×

Gyanvapi Mosque News: हिंदू पक्ष में फैसले पर बोले केशव मौर्य, इन दिग्गज नेताओं ने भी दिया रियक्शन

Gyanvapi Masjid Case Update: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया। केशव लिखते हैं, 'करवट लेती मथुरा, काशी।

aman
Written By aman
Published on: 12 Sep 2022 1:02 PM GMT
gyanvapi shringar gauri case varanasi court verdict reaction on all parties leaders
X

Gyanvapi Shringar Gauri 

Reaction on Gyanvapi Case Update: वाराणसी (Varanasi) स्थित ज्ञानवापी मस्जिद-के श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट का फैसला सोमवार (12 सितंबर 2022) को हिंदू पक्ष के हक में आया। अदालत ने इस मामले को सुनवाई के योग्य बताया है। बता दें, फैसला वाराणसी जिला अदालत (Varanasi District Court) के जज अजय कृष्ण विश्वेश (Ajay Krishna Vishwesh) ने सुनाया। कोर्ट का फैसला आने के बाद से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आना शुरू हो गया है।

केशव मौर्य- 'करवट लेती मथुरा, काशी'

इस मामले पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी ट्वीट किया। केशव लिखते हैं, 'करवट लेती मथुरा, काशी।' केशव के इस ट्वीट में भविष्य की ओर भी इशारा है। आपको बता दें कि, केशव मौर्य ने इसके अलावा दो अन्य ट्वीट भी किए हैं। इनमें एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, 'बाबा विश्वनाथ जी मां श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में माननीय न्यायालय के आदेश स्वागत करता हूं, सभी लोग फैसले का सम्मान करें!' दूसरे ट्वीट में मौर्य ने लिखा- 'सत्यम शिवम सुंदरम।'

ब्रजेश पाठक- लोगों की भावनाओं के अनुरूप निर्णय

इसी मसले पर यूपी के एक अन्य डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'अदालत ने बहुत अच्छा निर्णय दिया है। लोगों की भावनाओं के अनुसार निर्णय है। इसीलिए प्रदेशभर में खुशी की लहर है। मुझे खुशी जाहिर करने वाले कई फोन अब तक चुके हैं। यह उनका अधिकार है। लेकिन, हम फैसले का सम्मान करेंगे और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करेंगे।' ये बातें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कही।

कुमार विश्वास- 'कंकर-कंकर मेरा शंकर..'

इसी मुद्दे पर देश के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'कंकर-कंकर मेरा शंकर, मैं लहर-लहर अविनाशी हूं, मैं काशी हूं-मैं काशी हूं-मैं काशी हूं।'

गिरिराज सिंह- हम फैसले का सम्मान करते हैं

इसके बाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने भी सोशल मीडिया पर अपने भाव व्यक्त किए। गिरिराज सिंह ने कहा, 'हम फैसले का सम्मान करते हैं, हम ज्ञानवापी का भी सम्मान करते हैं। अगली सुनवाई में भी हमें कानून पर भरोसा है। हम कानून का सम्मान करते हैं और कानून के साथ हैं।'

मनोज तिवारी- 'बम-बम बोल रहा है काशी'

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट किया, 'बम-बम बोल रहा है काशी। बाबा सबका भला करें। हर हर महादेव।'

राज्यवर्धन सिंह राठौर- शिव ही सत्य है

इसी मसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान बीजेपी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने लिखा, 'शिव ही सत्य है।'

CM शिवराज सिंह चौहान- 'जय बाबा विश्वनाथ!

वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया, 'जय बाबा विश्वनाथ! हर हर महादेव।'

क्या कहा कोर्ट ने?

आपको बता दें, कि हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) में स्थित श्रृंगार गौरी (Shringar Gauri) सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर नियमित पूजा करने की अनुमति दिए जाने की मांग की गई थी। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने अदालत में पोषणीय नहीं होने की दलील देते हुए इस केस को खारिज करने की मांग की थी। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा, कि 'सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश- 07 नियम- 11 के तहत इस मामले में सुनवाई हो सकती है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story