×

Israel Gaza Attack: 'एकतरफा फैसले नहीं हो सकते, संघर्ष का समाधान ढूंढना होगा', इजरायल-हमास युद्ध पर बोले मीरवाइज उमर फारूक

Israel Gaza Attack: ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने इजरायल-फलस्तीन युद्ध पर कहा है कि, कभी भी एकतरफा फैसले नहीं लेने चाहिए। इस जंग का समाधान ढूंढने की आवश्यकता है।

aman
Report aman
Published on: 14 Oct 2023 7:58 PM IST (Updated on: 14 Oct 2023 8:10 PM IST)
Israel Hamas War
X

Mirwaiz Umar Farooq (Social Media)

Mirwaiz Umar Farooq On Israel Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर विश्व दो हिस्सों में बंटा है। दुनिया के ज्यादातर देश मुल्क इस संघर्ष को अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं। भारत में भी इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों, संगठनों और नेताओं की अपनी-अपनी राय है। 4 वर्षों तक नजरबंद रहने के बाद बाहर आए ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (All Parties Hurriyat Conference ) के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक (Mirwaiz Maulvi Umar Farooq) ने भी इजरायल-फलस्तीन जंग के समाधान ढूंढने की बात कही।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीरवाइज उमर फारूक ने कहा, 'एकतरफा फैसले नहीं किए जा सकते हैं। हमने हमेशा महसूस किया है कि इस मुद्दे (इजरायल-हमास जंग) का समाधान ढूंढना चाहिए।'

'फिलिस्तीनी लोगों को मिले बुनियादी अधिकार'

हुर्रियत नेता उमर फारूक ने बातों-बातों में फिलिस्तीन के लोगों को उनके अधिकार देने की वकालत भी की। उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के हक में कई बातें कही। उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है फिलिस्तीनी लोगों को उनके बुनियादी अधिकार दिए जाने चाहिए। दूसरी तरफ, इजरायल के लोगों को भी शांति से रहना चाहिए। मीरवाइज ने इस बात पर भी बल दिया कि हम किसी समुदाय या देश की मुखालफत नहीं कर रहे हैं।'

फिलिस्तीन की जमीन को छोटा कर दिया

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (Hurriyat Conference) के नेता ने ये भी कहा कि, इस युद्ध में बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं और निहत्थे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। निर्दोष लोगों का कत्लेआम हो रहा है। उन्होंने कहा, फिलिस्तीन की जमीन को छोटा कर दिया गया है। सवालिए लहजे में पूछा, इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है? मीरवाइज उमर फारूक ने फिलिस्तीन के लोगों को अमन-चैन से रहने की अपील की।मीरवाइज ने ये भी कहा कि, इजरायल-फिलिस्तीन के बीच कुछ चल रहा है, उसे जम्मू-कश्मीर की आवाम भी देख रही है।'

दुनिया के प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं में एक मीरवाइज

जानकारी के लिए बता दें, ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक दुनिया के 10 प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं। वो कहते हैं कि उनकी राजनीति में आने की कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन, अपने पिता मीरवाइज मौलवी फारूक अहमद (Mirwaiz Maulvi Farooq Ahmed) की हत्या के बाद उन्होंने सियासत में कदम रखा। पिछले चार सालों से वो नजरबंद थे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story