×

'पाकिस्तान को संघर्ष विराम उल्लंघन की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी'

aman
By aman
Published on: 5 Feb 2018 12:34 PM IST
पाकिस्तान को संघर्ष विराम उल्लंघन की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
X
'पाकिस्तान को संघर्ष विराम उल्लंघन की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी'

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने सोमवार (05 फरवरी) को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी की निंदा की। इस गोलीबारी में एक कैप्टन सहित चार भारतीय जवान शहीद हुए हैं। हंसराज ने कहा, कि 'पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।'

गृह राज्य मंत्री बोले, 'पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है। इस साल संघर्ष विराम उल्लंघनों की संख्या अधिक है।' हंसराज अहीर ने संसद में बजट सत्र से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'कल (रविवार) उन्होंने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हम पाकिस्तान के कृत्यों को माफ नहीं करेंगे।'

गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा, 'संघर्ष विराम का उल्लघंन पाकिस्तान की मूर्खता साबित होगा। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।' उल्लेखनीय है कि रविवार (04 फरवरी) को राजौरी व पुंछ जिलों में पाकिस्तानी गोलीबारी में चार भारतीय जवान शहीद हो गए थे। चार अन्य जवान घायल हुए हैं।



आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story