×

Happy Bhai Dooj 2022 Wishes: भाई दूज पर भाई-बहन एक-दूसरे को भेजें ये शुभकामनाएं और दिल छू लेने वाले मैसेज

Happy Bhai Dooj 2022 Wishes: अगर आप भी अपनी बहन या भाई को भाई दूज की शुभकामना भेजना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से भेज सकते हैं। यहां देखें भाई दूज के स्पेशल मैसेज-

Vidushi Mishra
Published on: 25 Oct 2022 5:52 PM IST (Updated on: 25 Oct 2022 10:46 PM IST)
bhai dooj
X

भाई दूज (फोटो- सोशल मीडिया)

Bhai Dooj 2022 Wishes Messages Quotes: दिवाली के पांच दिन के त्योहार में भाई दूज का पर्व भी मनाया जाता है। इस साल भईया दूज का त्योहार 26-27 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त के हिसाब से मनाया जाएगा। यानी भाई दूज 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक मनाया सकता है। भईया दूज को बहनों चौक पूरी करके पूजा अर्चना करने के बाद अपने भाईयों का तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन या भाई को भाई दूज की शुभकामना भेजना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से भेज सकते हैं। यहां देखें भाई दूज के स्पेशल मैसेज-

भाई दूज की शुभकामनाएं

----- प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है

खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है।

भाई दूज की शुभकामनाएं!

----- बहन चाहे भाई का प्यार

चाहे मिले न कोई उपहार

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक

भाई को मिलें खुशिया अपार

भाई दूज की शुभकामनाएं!

----- भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक है भाई दूज का ये शुभ त्योहार,

बहनों की दुआओं में सिर्फ भाइयों के लिए खुशियां हजार

भाई-दूज की शुभकामनाएं

-----कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के

यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

----- लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!

हैप्पी भाई-दूज

-----बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट,

कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट।

भाई-दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

----- थाल सजा कर बैठी हूं अंगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियां से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

Happy Bhai Dooj 2022

----- लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!

हैप्पी भाई-दूज

----- भाई दूज का पर्व है आया,

सजी हुई थाली हाथों में

अधरों पर मुस्कान है लाया

भाई दूज का पर्व है आया

अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर

अपने आंचल में खुशियां भरकर

कितना पावन दिन यह आया।

----- चंदन का टीका रेशम का धागा

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार

मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।

----- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ

जो दुआ मांगो, उसे तुम हमेशा पाओ

भाई दूज के त्योहार पर भैया जल्दी घर आओ

आकर अपनी बहन से तिलक लगवाओ

Happy Bhai Dooj 2022

----- लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!

हैप्पी भाई-दूज

----- बड़ी हो तो पापा की पिटाई से बचाने वाली

छोटी हो तो आपके पीछे छुपने वाली

सब रिश्तों में भाई बहन का रिश्ता अजीज़ होता है

दिल के बहुत करीब होता है।

Happy Bhai Dooj 2022

----- याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ ज़माना

तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना

अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना

तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना

भाई दूज की शुभकामनाएं।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story