×

Happy Choti Diwali Wishes 2022: छोटी दिवाली पर शुभकामना संदेश भेजकर खुशियां बांटे अपनों को, यहां से करें डाउनलोड

Happy Choti Diwali Wishes Messages in Hindi: नरक चतुर्थी यानी छोटी दिवाली के बेहद खास मौके पर अपने सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों, दोस्तों-यारों को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से भेजिए शुभकामना संदेश।

Vidushi Mishra
Published on: 23 Oct 2022 11:27 AM IST
happy choti diwali
X

हैपी छोटी दिवाली (फोटो- सोशल मीडिया)

Happy Choti Diwali Wishes 2022: पूरे देश में आज छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी, नरक चौदस, काली चौदस और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। छोटी दिवाली के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के दैत्य का वध करके 16 हजार महिलाओं को कैद से मुक्त कराया था। छोटी दिवाली के दिन यमराज की पूजा करने से अकाल मृत्यु का डर नहीं रहता है। नरक चतुर्थी यानी छोटी दिवाली के बेहद खास मौके पर अपने सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों, दोस्तों-यारों को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से भेजिए शुभकामना संदेश।

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

----- छोटी दिवाली के इस पावन व मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों,

खुशियां आपके कदम चूमें,

इसी कामना के साथ आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की बहुत- बहुत बधाई!

छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !

----- दीपक के प्रकाश की तरह ही

आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो बस यही कामना है हमारी

इस छोटी दिवाली पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं।।

फोटो- सोशल मीडिया

----- अंधेरा हुआ दूर रात के साथ

नई सुबह आई दीवाली के साथ,

अब आंखे खोलो देखो एक संदेश आया है

दीवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है.

छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !

----- दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणे,खुशियों की बौछार,

चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार

---- हर घर में दिवाली हो,

हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाओ,

जीवन में नई खुशियां लाओ,

सब दुःख दर्द भूलकर अपना,

तुम सबको गले लगाओ।

हैप्पी छोटी दिवाली 2022

----- नरकासुर का किया उद्धार,

तभी कहलाए पालनहार,

नरक चतुर्दशी का यह त्योहार,

हमें बचाता नरक से हर बार।

हैप्पी छोटी दिवाली 2022

----- पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते हैं रिश्ते,

और रिश्ते से बनता है कोई खास!!

आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

----- दीपक के प्रकाश की तरह ही

आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो

बस यही कामना है हमारी

इस छोटी दिवाली पर

छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई

----- चौदह दिए चतुर्थी के,

छोटी दिवाली पर जगमगाना।

पटाखें और फुलझड़ियां,

नरक चतुर्दशी पर जलाना।

शुभ छोटी दिवाली

----- पूजा से भरी थाली,

चारों ओर खुशहाली।

आओ मिलकर मनाएं,

आज छोटी दिवाली।

शुभ छोटी दिवाली

----- दीप जलाओ, बांटो मिठाई

चलो मिलकर मनाएं छोटी दिवाली

नरक चतुर्दशी व छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई।





Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story