×

Ganesh Chaturthi Wishes Messages: भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं और बधाई संदेश, गणपति बप्पा मोरया

Ganesh Chaturthi Wishes Messages: गणेश उत्सव के पावन अवसर पर अपनों को शुभकामनाएं भेजकर गणेश चतुर्थी पर्व को मनाते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 30 Aug 2022 7:24 AM IST (Updated on: 30 Aug 2022 7:24 AM IST)
Ganesh Chaturthi Wishes
X

गणेश चतुर्थी (फोटो-सोशल मीडिया)

Click the Play button to listen to article

Ganesh Chaturthi Wishes Messages: हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि इसी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी(Ganesh Chaturthi) को गणपति बप्पा को बहुत धूमधाम से घर लाया जाता है और 10 दिन तक घर में विराजे गणपति बप्पा की खूब धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल यानी 2022 में गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को पड़ रही है। बीते 2-3 सालों से कोरोना महामारी की वजह से गणेश उत्सव पहले जैसे धूमधाम से नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी की चमक और तैयारियां 15 दिन पहले से ही शुरू हो गई है। मान्यता है कि गणेश भगवान की पूजा करने से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि विराजती है।

ऐसे में गणेश उत्सव के पावन अवसर पर अपनों को शुभकामनाएं भेजकर गणेश चतुर्थी पर्व को मनाते हैं। इस शुभ अवसर पर अपने सगे-संबंधियों और चाहनेवालों को व्हास्ट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं भेजते हैं।

गणेश चतुर्थी (फोटो- सोशल मीडिया)

गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi) पर भेजे ये शुभकामनाएं

----- शिव और पार्वती के पुत्र,

आ रहे है रिद्धि-सिद्धि को लेकर,

करने आप की मंगल कामना पूर्ण,

स्वागत करो गणपति जी का।

----- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।

गणेश चतुर्थी 2021 की शुभ कामनाएं!

गणेश चतुर्थी (फोटो- सोशल मीडिया)

----- चलो खुशियो का जाम हो जाए,

लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,

खुशिया बाँट के हर जघा

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…

Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

----- "वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

------ गणेश जी आपको नूर दे,

खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,

आप जाए गणेश जी के दर्शन को,

और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।

हैप्पी गणेश चतुर्थी।

गणेश चतुर्थी (फोटो- सोशल मीडिया)

----- भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप हरदम

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आये कोई गम।

----- धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,

आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,

गणेशजी" से बस यही दुआ हैं,

आप ख़ुशी के लिए नहीं,

ख़ुशी आप के लिए तरसे।

गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया

ॐ लम्बोदराय नमः

----- भक्ति गणपति, शक्ति गणपति

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

------ पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों का सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

गणपति बाप्पा मोरया।

Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी (फोटो- सोशल मीडिया)

----- मूषक की सवारी तेरी,

हर घर में पहरेदारी तेरी,

तेरे बिना कोई काज ना होय,

तेरी ज्योति कभी ना हारी।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story