×

New Year 2023 Wishes Messages: नए साल पर भेजें ये खूबसूरत संदेश और शुभकामनाएं

Happy New Year 2023 Wishes Messages: नए साल के शुभ अवसर पर हम आपके लिए बहुत खूबसूरत से संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने मित्रों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों को भेजकर नव वर्ष मंगलमय हो, इसकी कामना कर सकते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 7 Dec 2022 7:55 AM IST
happy new year 2023
X

हैप्पी न्यू ईयर 2023 (फोटो- सोशल मीडिया)

Happy New Year 2023: नए साल का स्वागत बहुत धूमधाम से खुशियां मनाते हुए किया जाता है। देश-विदेश हर जगह हैप्पी न्यू ईयर 2023 की धूम 31 दिसंबर 2022 की शाम से ही शुरू हो जाती है। अपनों को सगे-संबंधियों को लोग नए साल की ढेरों सारी शुभकामनाएं देते हैं। क्योंकि एक ही समय पर हर जगह मौजूद हो पाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में दूर-दराज के लोगों को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म के जरिए शुभकामनाएं आसानी से कुछ ही सेकेंडों में भेजना सबसे सही रहता है।

ऐसे में नए साल के शुभ अवसर पर हम आपके लिए बहुत खूबसूरत से संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने मित्रों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों को भेजकर नव वर्ष मंगलमय हो, इसकी कामना कर सकते हैं।

नए साल 2023 की शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 Wishes

***** मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!

दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!

हैप्पी न्यू ईयर 2023

***** नए वर्ष का ये प्रभात,

बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,

मिट जाये सब मन के अँधेरे,

हर पल बस रोशन हो जाये

हैप्पी न्यू ईयर 2023

***** हर साल आता है,

हर साल जाता है,

इस नये साल में आपको वो सब मिले,

जो आपका दिल चाहता है।

Happy New Year 2023

***** आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष

नववर्ष की शुभकामनायें 2023

*****जब तक तुमको ना देखूं,

मेरे दिल को करार ना आएगा,

तुम बिन तो जिंदगी में,

नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।

नववर्ष की शुभकामनायें 2023

happy new year 2023 (image credit- social media)

***** बीत गयी जो साल भूल जाए इन नये साल को गले लगाए करते है

दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल के सारे सपने पूरे हो,

आपके नया साल मुबारक हो 2023

***** गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,

गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,

थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

***** नया साल, नई उम्मीदें, नया विचार और नई शुरुआत,

भगवान करें आपकी हर सपना हक़ीकत बन जाये

***** सोचा किसी अपनों से बात करें,

अपने किसी खास को याद करें।

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,

दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें!

नए साल की हार्दिक बधाई!

***** मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,

दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना,

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है,

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

***** मछली को English में कहते हैं Fish,

हम आपको बड़ा करते हैं Miss,

हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish,

इसलिए सबसे पहले आपको,

कर रहे हैं दिल से Wish…!

Happy New Year 2023

***** नया दिन, नयी सुबह

चलो मनाये एक साथ

हैं यह नया पर्व

दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ हैप्पी न्यू इयर 2023

***** दिल में बसाओ आने वाला कल।

हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी पल,

खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल!

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।

***** पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,

उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।

आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,

हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।

हैप्पी न्यू ईयर 2023!

*****आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो चार

ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क इस उम्मीद के साथ

***** भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,

देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

***** चांद को हो चांदनी मुबारक,

आसमां को हों सितारे मुबारक

और हमारी तरफ से आप सब को

नया साल मुबारक



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story