×

Happy Republic Day 2023 Wishes: गणतंत्र दिवस के ये बेहद खास संदेश भेजें अपनों को

Happy Republic Day 2023 Wishes: इस साल 2023 को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाएगा। गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर हर साल 26 जनवरी के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है।

Vidushi Mishra
Published on: 21 Jan 2023 7:31 AM IST
happy republic day
X

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (फोटो- सोशल मीडिया)

Happy Republic Day 2023 Wishes Messages: दो सौ से अधिक वर्षों की गुलामी और घोर शोषण का सामना करने के बाद क्रूर ब्रिटिश शासन से हमारे देश को 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली।आज हम जिस आज़ादी का आनंद ले रहे हैं, वह हमें इतनी आसानी से नहीं मिली थी। हम भारतीयों को ये आजादी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हमारे देश के वीर जवानों और वीरांगनाओं के बलिदान की वजह से मिली पाई है।

देश को आजाद कराने के लिए कई स्वतंत्रता आंदोलन हुए। जिनमें डटकर जंग का मुकाबला करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने इसे संभव बनाया और हमें गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया।

इस साल 2023 को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाएगा। गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर हर साल 26 जनवरी के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। इस भव्य परेड में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना की कई रेजिमेंट हिस्सा लेती हैं।

(Image Credit- Social Media)

ऐसे में इस ख़ुशी के बेहद खास अवसर पर हम सभी एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। आज हम आपको कुछ बहुत शानदार देशभक्ति संदेश लेकर आएं हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया साइट्स के जरिए दूर-दूर तक फैला सकते हैं और भेज सकते हैं।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

-----फिर से खुद को जगाते हैं

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं

याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी

जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

------ भारत माता तेरी गाथा,

सबसे ऊंची तेरी शान,

तेरे आगे शीश झुकाएं,

दें तुझको सब सम्मान।

भारत माता की जय

Happy Republic Day 2023

(Image Credit- Social Media)

------राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे

हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,

देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,

भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!

गणतंत्र दिवस की बधाई!

-------- ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सबका लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…

Happy Republic Day 2023

(Image Credit- Social Media)

------- देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!

गणतंत्र दिवस की बधाई!

------- कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,

कैसे होती है हिफाज़त मुल् कीक,

कभी सरहद पर चल कर देख लेना

जय हद, जय भारत।।

Happy Republic Day 2023

-------- ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,

अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,

मेरी जान तिरंगा है!

गणतंत्र दिवस की बधाई!

-------- खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की

शान हैं दिल में तिरंगे की

जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया

भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया

Happy Republic Day 2023

-------- मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है,

यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है

इसकी जितनी तारीफ करें कम है

क्योंकि यह हमारा हिंदुस्तान है.

Happy Republic Day 2023

-------- देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

Happy Republic Day 2023

------- वतन की सर-ज़मीं से इश्क़ ओ उल्फ़त हम भी रखते हैं

खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

Happy Republic Day 2023

-------- भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान

दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान

सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!

हैपी रिपब्लिक डे!



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story