TRENDING TAGS :
पाटीदार समुदाय का विरोध, PM के गुजरात आने से एक दिन पहले हार्दिक ने मुंडवाया सिर
पीएम नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा से एक दिन पहले गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी और मोदी का विरोध जताते हुए अपना सिर मुंडवाया उनके साथ 50 से ज्यादा पाटीदार समर्थकों ने भी बाल मुंड़वाए हैं।
अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा से एक दिन पहले गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी और मोदी का विरोध जताते हुए अपना सिर मुंडवाया। उनके साथ 50 से ज्यादा पाटीदार समर्थकों ने भी बाल मुंडवाए हैं।
हार्दिक पटेल ने कुछ फोटोज ट्वीट कर लिखा है "गुजरात सरकार के अत्याचार के ख़िलाफ़ युवाओं का मुंडन।।"
पाटीदार समुदाय के युवाओं की ओबीसी कोटे की तरह आरक्षण की मांग के सिलसिले में ही 2 दिवसीय 'न्याय यात्रा' के दौरान ये लोग 51 गांवों की यात्रा करेंगे। पटेल ने कहा कि यह न्याय यात्रा 2015 में हमारे प्रदर्शन के दौरान पुलिस अत्याचारों के खिलाफ न्याय की मांग के लिए निकाली जा रही है। उस आंदोलन में 13 युवक मारे गए थे। हार्दिक इस यात्रा की शुरुआत बोटाद से कर रहे हैं। जहां पीएम ने अप्रैल में अपने गुजरात दौरे पर सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया था।
यह भी पढ़ें ... गुजरात के इस पूर्व IPS ने कहा- एनकाउंटर नहीं करते, तो PM मोदी जिंदा भी न होते
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार (22 मई) को साल के अपने तीसरे गुजरात दौरे पर होंगे। यह दौरा वह कच्छ जिले से शुरू करेंगे, जहां वे कांडला में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मंगलवार (23 मई) को वह गांधीनगर में महात्मा मंदिर में अफ्रीकन डिवेलपमेंट बैंक की वार्षिक बैठक का उद्घाटन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें ... अब मोदी-शाह के गढ़ में गरजेंगे आदित्यनाथ, BJP ने गुजरात चुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचारक
गौरतलब है कि इस साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव को देखते हुए पाटीदार आरक्षण को लेकर हार्दिक पटेल ने पाटीदारों को अपने पक्ष में खड़ा करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
अगली स्लाइड में देखिए हार्दिक पटेल के Tweets