TRENDING TAGS :
हार्दिक पटेल पर बनी फिल्म को सेंसर बोर्ड की नहीं मिली मंजूरी, लगी रोक
नई दिल्ली: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने गुजरात के पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर बनी गुजराती फिल्म 'पॉवर ऑफ पाटीदार' पर रोक लगा दी है। इस फिल्म में हार्दिक पटेल और उनके द्वारा चलाए गए आंदोलन को दिखाया गया है।
सीबीएफसी ने जताई आपत्ति
-सीबीएफसी की एक कमिटी ने शुक्रवार को मुंबई में यह फिल्म देखी थी।
-सेंसर बोर्ड के अनुसार इस फिल्म में असली नाम का उपयोग करने समेत कई बातों को देखते हुए इसे अपनी मंजूरी देने से इनकार किया गया है।
-बोर्ड ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सभी प्रमुख नेताओं के असली नामों का उपयोग फिल्म में करने को लेकर आपत्ति जताई है।
-इस फिल्म के मेकर्स को सेंसर बोर्ड के निर्णय से अवगत करा दिया गया है।
नौ महीने की सजा काट जमानत पर रिहा हैं हार्दिक पटेल
-पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेतृत्वकर्ता हार्दिक पटेल को राजद्रोह और मारपीट के केस में नौ महीने की सजा हुई थी।
-कुछ दिन पहले ही हार्दिक पटेल जमानत पर रिहा सूरत जेल से रिहा हुए हैं।
-कोर्ट ने हार्दिक पटेल को 6 महीने के लिए गुजरात बाहर रहने का आदेश भी दिया था।