×

जेल से रिहा होने के बाद यूपी का चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं हार्दिक

Newstrack
Published on: 13 July 2016 3:33 AM GMT
जेल से रिहा होने के बाद यूपी का चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं हार्दिक
X

अहमदाबादः गुजरात पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर हाईलाईट हुए हार्दिक पटेल को 3 अलग-अलग मामलों में जमानत मिल गई है। हार्दिक देशद्रोह और तोड़-फोड़ समेत कई मामलों में आरोप हैं। आशंका जताई जा रही है की आज हार्दिक जेल से रिहा हो सकते हैं। गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक को 6 महीने गुजरात से बाहर रहने का आदेश दिया है। इस बीच उनके यूपी आने की संभावना है। जहां अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वह पटेल-कुर्मी वोट को प्रभावित कर चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

कौन है हार्दिक पटेल

-हार्दिक पटेल गुजरात में पटेल समुदाय का युवा नेता हैं।

- यह गुजरात में पाटीदारों (पटेल) के लिए आरक्षण की मांग कर हाईलाईट हुए थे।

- पटेल समुदाय द्वारा ओबीसी दर्जे की मांग को लेकर जारी आरक्षण आन्दोलन में इसके ऊपर भड़काऊ भाषण देकर आन्दोलन को हिंसक बनाने,तोड़-फोड़ ,देशद्रोह समेत विभिन्न का आरोप लगे थे।

चुनावी समीकरण बिगाड़ने आ सकते हैं यूपी -

-गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक को जमानत देने के साथ ही 6 महीने तक गुजरात से बाहर रहने को कहा है।

-इस स्थिति में हार्दिक के यूपी में आने की संभावना ज्यादा है क्योंकि यहां 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ रही हैं।

- हार्दिक यूपी विधान सभा चुनाव में पटेल -कुर्मी वोटों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

- -फिलहाल उनके कृष्णा पटेल को समर्थन देने की चर्चा है।

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सह-संयोजक ने क्‍या कहा

-बाहर आने के बाद हार्दिक पटेल यहां एक रात रहेंगे फिर गुजरात से बाहर निकल जाएंगे।

- वे 6 महीनों के लिए महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश जा सकते हैं।

- 2017 में यूपी में चुनाव होने हैं और वो वहां कुर्मी समाज के लोगों और नेताओं से मिलेंगे और अपने आंदोलन के लिए समर्थन मांगेंगे।

Newstrack

Newstrack

Next Story