TRENDING TAGS :
लर्निंग लाइसेंस वाले नेता हार्दिक अभी सही से समझ नहीं सके चुनावी प्रक्रिया
गांधीनगर : युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल चाहते हैं कि वो अभी से ही मठाधीश बन जाएं। शासन प्रशासन उनके आगे दंडवत रहे। लेकिन उन्हें ये नहीं पता की जब चुनावों के दौरान आचार सहिंता लग जाती है, तब भले सीएम क्यों न हों। उनकी जनसभा के लिए भी इजाजत लेनी होती है। और यदि इजाजत मिलने के बाद प्रशासन को लगता है कि इजाजत दे कर गलती हो गई तो सीएम की भी जनसभा कैंसल हो जाती है। लेकिन हार्दिक नाराज हो गए हैं कि उनकी जनसभा को कैंसल क्यों किया गया। अब वो ट्वीटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रैली में हार्दिक अपनी कथित वायरल सीडी पर बहुत कुछ कहने वाले थे। लेकिन जनसभा कैंसल हो गई तो उनके अरमानों पर पानी फिर गया।
ऐसे निकली भड़ास..
�
Next Story