×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हार्दिक बोले- राहुल गांधी मेरे नेता नहीं, प्रियंका आएं सक्रिय राजनीति में

aman
By aman
Published on: 24 Feb 2018 9:36 AM IST
हार्दिक बोले- राहुल गांधी मेरे नेता नहीं, प्रियंका आएं सक्रिय राजनीति में
X
हार्दिक बोले- राहुल गांधी मेरे नेता नहीं, प्रियंका आएं सक्रिय राजनीति में

मुंबई: गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा, कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना नेता नहीं मानते। साथ ही हार्दिक ने राहुल की बहन प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की वकालत की। हार्दिक पटेल ने कहा, कि योग्यता के मुताबिक 25 वर्ष का होने के बाद भी वो आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

हार्दिक पटेल ने ये बातें शुक्रवार को मुंबई में एक समारोह में कही। हार्दिक ने कहा, 'मैं राहुल गांधी को व्यक्तिगत स्तर पर पसंद करता हूं, लेकिन मैं उन्हें नेता नहीं मानता क्योंकि वह मेरे नेता नहीं हैं।' गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल की पार्टी पाटीदार अनामत आंदोलन समिति कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

गांधी परिवार को राजनीति का अच्छा अनुभव

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने पर हार्दिक पटेल ने कहा, कि 'गांधी परिवार को राजनीति का अच्छा अनुभव है। ऐसे में अगर प्रियंका राजनीति में आती हैं तो जनता को उस राजनीतिक अनुभव का फायदा मिलेगा।' उन्होंने कहा, 'अगर अच्छे लोग राजनीति में नहीं आएंगे तो फिर राजनीति में खराब लोग ही मनमर्जी से काम करते रहेंगे, जो सही नहीं होगा।'

..तो बीजेपी 60 सीटों पर होती

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक ने दावा किया, कि 'अगर कांग्रेस ने उनके आंदोलन को पूरा समर्थन किया होता तो गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सीटों की संख्या 60 के करीब होती।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story