TRENDING TAGS :
अमा! अपना हार्दिक 27 जनवरी को शादी कर रहा है किंजल से...कौन है ये लड़की
गुजरात में पाटीदारों के बड़े नेता के तौर पर स्थापित हो चुके हार्दिक पटेल इस समय देश में मोदी विरोध के ब्रांड एम्बेसडर बन कर उभरे हैं। लेकिन आज हम उनके किसी नए राजनीतिक स्टंट के बारे में बात नहीं कर रहे। बल्कि हम आपको बता रहे हैं.. उनकी शादी के बारे में।
अहमदाबाद : गुजरात में पाटीदारों के बड़े नेता के तौर पर स्थापित हो चुके हार्दिक पटेल इस समय देश में मोदी विरोध के ब्रांड एम्बेसडर बन कर उभरे हैं। लेकिन आज हम उनके किसी नए राजनीतिक स्टंट के बारे में बात नहीं कर रहे। बल्कि हम आपको बता रहे हैं.. उनकी शादी के बारे में। हार्दिक बहुत जल्द अपनी बचपन की दोस्त और मंगेतर किंजल पारिख से शादी करने वाले हैं।
ये भी देखें : सपा- बसपा गठबंधन: हार्दिक पटेल ने कहा- प्रदेश के हितों के लिए काम करेंगे
हार्दिक 27 जनवरी को किंजल के साथ सात फेरे लेंगे। सुंदरगढ़ के दिगसार गांव में ये शादी होगी। वर और वधु पक्षों से कुल 100 मेहमान ही शादी में शामिल होंगे। शादी की रस्में मेल्डी माता मंदिर में संपन्न होंगी।
आपको बता दें, हार्दिक के पिता भरत पटेल ने कहा कि हार्दिक और किंजल काफी समय से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और अब हम इस दोस्ती को जल्द रिश्ते में बदलना चाहते हैं।
हार्दिक के बारे में तो आपको सब कुछ पता है चलिए आपको किंजल के बारे में बता देते हैं
हार्दिक और किंजल दोनों बचपन के दोस्त हैं। दोनों के परिजनों ने शादी पर सहमति जताई और 27 जनवरी को शादी होना तय हुआ।
किंजल हार्दिक की बहन मोनिका के साथ कुछ समय तक पढ़ी थी।
किंजल ने गुजरात के मेहसाणा से ग्रेजुएट किया है।
इस समय किंजल गांधीनगर से एलएलबी कर रही है।
किंजल पारिख पटेल है।
ये भी देखें :पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल
फिलहाल हार्दिक ने अपनी शादी को लेकर कुछ नहीं कहा वो राजनीति में व्यस्त हैं।