×

कह रहे हैं हार्दिक- वो कहेंगे कि मैं दाऊद इब्राहिम से मिला हूं

Rishi
Published on: 13 Dec 2017 5:15 PM IST
कह रहे हैं हार्दिक- वो कहेंगे कि मैं दाऊद इब्राहिम से मिला हूं
X

गांधीनगर : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से जो भी अलग होता है वो सनसनी फैलाने वाले आरोप लगा हार्दिक को चर्चा में ले आता है हाल में ही हार्दिक से अलग हुए दिनेश बंभानिया ने हार्दिक पर आरोप लगाया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के साथ एक सीक्रेट मुलाकात की है। पलटवार करते हुए हार्दिक ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। ऐसे आरोप लगाने वाले कल यह भी आरोप लगा सकते हैं कि मैं नवाज शरीफ या दाऊद इब्राहिम से मिला हूं।

ये भी देखें : गुजरात चुनाव : हार्दिक के नाम पर बंटे हुए हैं ग्रामीण व शहरी पाटीदार

हार्दिक ने कहा ये सब गलत है। कल वह नवाज शरीफ से मेरी मुलाकात का दावा भी कर सकते हैं। फिर वह कहेंगे कि मैं दाऊद इब्राहिम से मिला हूं।'

बंभानिया ने हार्दिक की रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात का दावा करने के साथ ही उन पर अनामत आंदोलन से जुड़े लोगों को धोखे में रखने का भी आरोप लगाया था। बंभानिया ने कहा कि हार्दिक ने अपने साथियों से राहुल के साथ 'सीक्रेट मीटिंग' को छिपाया था।

बंभानिया ने कहा कि पटेल को यह बताना चाहिए कि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात में उनकी क्या बात हुई।

8 दिसंबर को भी बंभानिया ने हार्दिक पर आरोप जड़ते हुए कहा था कि गुजरात कांग्रेस ने पाटीदार आरक्षण पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है तो फिर वह चुनाव में पार्टी को समर्थन क्यों कर रहे हैं। क्या यह दोनों के बीच किसी फिक्सिंग का नतीजा है।

वहीं हार्दिक ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल प्लेटफार्म पर मोर्चा खोला हुआ है। गुजरात में गुरूवार को अंतिम चरण का मतदान होना है।







Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story