TRENDING TAGS :
शतरंज: आइल ऑफ मैन के छठे राउंड में हरिका द्रोणावल्ली की जीत
भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने आइल ऑफ मैन शतरंज टूर्नामेंट के छठे राउंड में इंग्लैंड की जावांको होउस्का को हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से खेलते हुए अपनी विपक्षी खिलाड़ी पर शुरुआत में ही दबाव बना दिया। दबाव से होउस्का वापसी नहीं कर पाईं और हरिका ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 43 चालों में अपनी विपक्षी को मात दी।
नई दिल्ली : भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने आइल ऑफ मैन शतरंज टूर्नामेंट के छठे राउंड में इंग्लैंड की जावांको होउस्का को हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।
विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से खेलते हुए अपनी विपक्षी खिलाड़ी पर शुरुआत में ही दबाव बना दिया। दबाव से होउस्का वापसी नहीं कर पाईं और हरिका ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 43 चालों में अपनी विपक्षी को मात दी।
क्या कहा हरिका ने?
मैच के बाद हरिका ने कहा, "मुझे अच्छी शुरुआत मिली और मैंने अपनी विपक्षी पर हमेशा दबाव बनाए रखा।" अगले राउंड में उनको कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। सातवें राउंड में वह विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी व्लादीमिर क्रामिक से भिड़ेंगी।
अच्छा रिजल्ट लाने की करुंगी कोशिश
भारतीय खिलाड़ी ने कहा, "यह मुकाबला मेरे लिए विशेष होगा क्योंकि वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी और अच्छा परिणाम लाने का प्रयास करूंगी।" छह राउंड के बाद हरिका इस समय तीन जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं।