×

जाधव के वकील साल्वे बोले- मैं उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चितिंत हूं

aman
By aman
Published on: 26 Dec 2017 9:30 AM IST
जाधव के वकील साल्वे बोले- मैं उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चितिंत हूं
X
हरीश साल्वे बोले- कुलभूषण जाधव के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चितिंत हूं

नई दिल्ली: जाने-माने वकील हरीश साल्वे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव के मामले की पैरवी की थी। उन्होंने कहा, कि वे जाधव की उसकी मां और पत्नी से इस्लामाबाद में हुई मुलाकात से निराश थे। वो जाधव के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे।

हरीश साल्वे ने सोमवार को रिपल्बिक टीवी से कहा, 'हमने आज जो देखा वह निराशाजनक है। मनुष्य के रूप में हमें आज भौगोलिक राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। मैं बैठक के दौरान जो हुआ उसे लेकर चिंतित हूं, ना सिर्फ उनके बीच शीशे की दीवार थी (जाधव और उसकी मां तथा पत्नी के बीच), बल्कि जिस तरीके से उन्होंने उनसे बात की उससे भी।'

ये भी पढ़ें ...मिलकर भी न मिल सकी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी

उन्होंने अंग्रेजी में बातें क्यों की?'

साल्वे ने कहा, 'ऐसा लग रहा था कि जैसे जाधव प्राप्त निर्देशों के मुताबिक बोल रहे हैं। सामान्यत: जब कोई व्यक्ति भावुक या नाराज होता है तो अपनी मातृभाषा में बात करता है या गाली देता है। यहां वे अंग्रेजी में बोल रहे थे। उन्होंने अंग्रेजी में बातें क्यों की?' उन्होंने कहा, मैं उनके (जाधव के) मानसिक स्वास्थ्य और मनोस्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूं।'

लंबे इंतजार के बाद बेटे को छूने तक नहीं दिया

साल्वे ने आगे कहा, कि 'जाधव की मां की हालत तो मौत से भी बदतर जैसी होगी। उन्होंने अपने बेटे से मिलने के लिए इतनी लंबी यात्रा की और उन्हें न तो ठीक से बात करने दिया गया और न ही छूने या महसूस करने दिया गया।'

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story