×

अलवर गैंगरेप केस में पांचवां आरोपी हंसराज गुर्जर गिरफ्तार, मचा सियासी बवाल

उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ पांच आरोपियों में से चार आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन दुष्कर्म करने वाले आरोपी और एक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Roshni Khan
Published on: 9 May 2019 9:27 AM IST
अलवर गैंगरेप केस में पांचवां आरोपी हंसराज गुर्जर गिरफ्तार, मचा सियासी बवाल
X

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में पांच आरोपियों द्वारा एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार चौथे आरोपी की पहचान महेश गुर्जर और पांचवें आरोपी की पहचान हंसराज गुर्जर के रूप में हुई है

ये भी देंखे:उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और डुमरियागंज में अमित शाह की चुनावी रैली आज

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान महेश गुर्जर के रूप में की गई है। आरोपी ने महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।

उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ पांच आरोपियों में से चार आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन दुष्कर्म करने वाले आरोपी और एक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी देंखे:पुणे के इस गोदाम में लगी भीषण आग, बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला- 5की मौत

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को मोटरसाइकिल पर अपने पति के साथ जा रही एक महिला के साथ पति के सामने ही पांचों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस संबंध में दो मई को एफआईआर दर्ज की गई थी।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story