TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कृषि कानूनों पर सुलह! सीएम खट्टर का बड़ा दावा, 2-3 दिन में निकल जाएगा हल

किसान आंदोलन के मुद्दे पर शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  से मुलाकात की।

Shivani
Published on: 19 Dec 2020 10:32 PM IST
कृषि कानूनों पर सुलह! सीएम खट्टर का बड़ा दावा, 2-3 दिन में निकल जाएगा हल
X

नई दिल्ली. कृषि कानूनों (Farm Law) को लेकर जारी किसानों के आंदोलन (Farmer Protest) के बीच ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मामला एक दो दिन में हल हो जाएगा। ऐसे संकेत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) से मुलाकात के बाद दिए।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

दरअसल, किसान आंदोलन के मुद्दे पर शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कृषि कानूनों के मुद्दे पर हुई चर्चा के दौरान किसानों की मांगों को माने जाने और जल्द से जल्द किसान आंदोलन को खत्म करने को लेकर बातचीत हुई।

ये भी पढ़ेंः फोटो के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, नेता बनने के लिए करेंगे ये काम

अगले 2-3 दिन में सरकार और किसानों के विवाद का हल निकलने की संभावना

कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि अगले 2-3 दिन में सरकार और किसानों में बात हो सकती है। किसानों के विरोध का समाधान चर्चा के माध्यम से निकलना चाहिए।

Haryana cm-manohar-lal-khattar-meet-union-agriculture-minister-Narendra-tomar-Farm Laws Farmers Protest

तीनों कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसान 24 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बाबत सरकार और किसान नेताओं के बीच कई बार वार्ता हुई लेकिन सब बेनतीजा हो गई।

ये भी पढ़ेंः भाजपाइयों को दौड़ाया: गुस्साए किसानों ने उखाड़े टेंट, जमकर हुआ बवाल

किसान अपनी मांग पर अड़े

केंद्र सरकार बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें। किसानों तक अपनी बात पहुँचाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री ने 8 पन्नों के पत्र में उन्हें आश्वासन देने और कृषि कानून के फायदे गिनाने की कोशिश की है। कृषि मंत्री ने अपने पत्र मे लिखा है कि वह खुद भी किसान हैं और खेती की चुनौतियों को समझते हैं।

कृषि मंत्री ने लिखा 8 पन्नों का किसानों के नाम पत्रः

किसानों की जमीन पर उन्हीं का मालिकाना हक रहेगा। उनकी जमीन को खतरा नहीं है।

किसानों को तय समय पर भुगतान किया जाएगा

अगर तय समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो जुर्माना लगेगा।

खुले बाजार में अच्छे दाम पर फसल बेचने का विकल्प दिया जाएगा।

MSP जारी है और आगे भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ेंः किसानों पर बुकलेट: मोदी सरकार का सिखों से कनेक्शन, आंदोलन के बीच किताब जारी

मंडियां चालू हैं और चालू रहेंगी।

करार फसलों के लिए होगा। जमीन के लिए करार नहीं होगा।

किसान जब चाहें, करार खत्म कर सकते हैं।

APMC मंडियां कानून के दायरे से बाहर हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story