×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश में पहली बार गाय करेंगी रैंप पर कैटवॉक,जीत पर मिलेगा लाखों का ईनाम

By
Published on: 1 May 2016 5:57 PM IST
देश में पहली बार गाय करेंगी रैंप पर कैटवॉक,जीत पर मिलेगा लाखों का ईनाम
X

रोहतक: हरियाणा नस्ल की देसी गाय भी कैटवाक करती नजर आएंगी। बहुअकबरपुर गांव में आयोजित गायों की ब्यूटी काम्पिटिशन के साथ-साथ मिल्क काम्पिटिशन भी होगा। जिसमें सबसे सुंदर और अधिक दूध देने वाली गाय को पालने वाले को लाखों रुपए के इनाम दिए जाएंगे।

6-7 मई हो होगी प्रतियोगिता

-पशुपालन विभाग द्वारा देसी नस्ल की गायों का बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा गो-सेवा आयोग के चेयरमैन भाने राम मंगला मुख्य अतिथि होंगे।

-उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़ ने बताया कि बहुअकबरपुर में 6 और 7 मई को राज्य स्तरीय देसी गाय ब्यूटी और मिल्क काम्पिटिशन का आयोजन होगा।

-6 मई को सुबह और शाम मिल्क काम्पिटिशन होगा।

-7 मई को कैटवॉक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

-यह काम्पिटिशन बहुअकबरपुर में वैटरनरी कॉलेज के ग्राउंड में कराई जाएगी।

देसी गाय की 6 नस्लें आमंत्रित

-इसमें शामिल होने के लिए देसी गाय की 6 नस्लें आमंत्रित की गई हैं

-जिनमें हरियाणा गाय, साहीवाल, राठी, बिलाही, गिर, थारपारकर और गौशाला की देसी गाय भाग ले सकती हैं।

-इस काम्पिटिशन में भाग लेने के लिए पशुपालकों को अपने पशुधन के साथ 5 मई को चार बजे से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।

भैंसों का हो चुका है कैटवॉक शो

-पशुपालन विभाग हरियाणा की मुर्राह नस्ल की भैंस को बढ़ावा देने के लिए जींद में कैटवॉक शो करवा चुका है।

-लेकिन गायों का कैटवॉक शो देश में पहली बार हो रहा है।

-कैटवॉक शो और मिल्क काम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए पशुपालक को कोई फीस भी नहीं देनी पड़ेगी।

-काम्पिटिशन में 6 नस्ल की गायों को अलग-अलग कैटेगरी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए चुना जाएगा।

-इस काम्पिटिशन के समापन समारोह में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ विजेता पशुपालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।

-सबसे अधिक दूध देने वाली गायों का रैंप पर कैटवॉक कराया जाएगा।



\

Next Story