TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Haryana Election Result : 'जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया', हार के बाद बोलीं पूर्व सीएम मायावती

Haryana Election Result : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Oct 2024 10:12 PM IST (Updated on: 8 Oct 2024 10:20 PM IST)
Haryana Election Result : जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया, हार के बाद बोलीं पूर्व सीएम मायावती
X

बसपा सुप्रीमो मायावती (Pic - Social Media)

Haryana Election Result : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि दमदारी से चुनाव लड़ने के लिए सभी का आभार और आश्वस्त करती हूं कि मेहनत बेकार नहीं जाएगी। बता दें कि हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी ने इंडियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका खाता तक नहीं खुल सका है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, हरियाणा विधानसभा आमचुनाव बीएसपी व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा, किन्तु आज आए परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया जिससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अन्तर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोट ट्रांसफर हुआ।

जातिवादी मानसिकता को बदलना होगा

उन्होंने कहा कि जबकि यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बीएसपी से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं। हरियाणा प्रदेश के जाट समाज के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी जातिवादी मानसिकता को जरूर बदलना चाहिए, यह खास सलाह।

हमें निराश नहीं होना, नया रास्ता निकलेगा

उन्होंने आगे लिखा, बीएसपी के लोगों द्वारा पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ने के लिए सभी का हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ व आश्वस्त करती हूँ कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को निराश नहीं होना है और न ही हिम्मत हारनी है, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तत्पर रहना है। नया रास्ता निकलेगा।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story