TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Haryana Election: विनेश फोगाट जुलाना सीट से आज दाखिल करेंगी नामांकन, ट्वीट कर कहा- ‘मेरे साथ चलें’

Haryana Election: विनेश फोगाट आज जुलाना सीट से अपना नामांकन दाखिल करने जाएँगी। जिनके साथ सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे।

Sonali kesarwani
Published on: 11 Sept 2024 7:56 AM IST (Updated on: 11 Sept 2024 8:40 AM IST)
Haryana Election: विनेश फोगाट जुलाना सीट से आज दाखिल करेंगी नामांकन, ट्वीट कर कहा- ‘मेरे साथ चलें’
X

विनेश फोगाट (pic: social media) 

Haryana Election: अखाड़े से चुनावी मैदान में आई महिला पहलवान विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ने जा रही हैं। आज विनेश फोगाट जुलाना सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। नामांकन दाखिल करने की जानकारी खुद विनेश फोगाट ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है। आपको बता दें कि इस बार हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जुलाना सीट से भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है। 6 सितंबर को पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी।

विनेश फोगाट ने ट्वीट कर माँगा समर्थन

विनेश फोगाट आज जुलाना सीट से नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ही अपने एक्स पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि अपने आशीर्वाद और समर्थन के साथ इस महत्वपूर्ण अवसर पर मेरे साथ चलें। आपको बता दें कि आज नामांकन दाखिल करते वक्त उनके साथ सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे।

वजन बढ़ने की वजह से ओलंपिक से हुई बाहर

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट इस बार हुए पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने से रह गई थी। पेरिस ओलंपिक में फोगाट ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन फाइनल राउंड में मामूली वजन बढ़ने की वजह से उनको अयोग्य ठहरा दिया गया। जिसकी वजह से वो गोल्ड जीतने से चूक गई थी। ओलंपिक्स में विनेश फोगाट मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दी गई थी। जिसके बाद विनेश फोगाट ने सन्यास ले लिया था और अब वो हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने जा रही हैं।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story