×

दिल्ली पर हरियाणा का 100 करोड़ रुपए का पानी का बिल बकाया :खट्टर

खट्टर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम दिल्ली सरकार को भुगतान के लिए लगातार लिख रहे हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।’’ उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के अधिकारी बैठकों के दौरान दिल्ली के अपने समकक्षों के साथ इस मुद्दे को उठाते रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 22 May 2019 9:41 AM IST
दिल्ली पर हरियाणा का 100 करोड़ रुपए का पानी का बिल बकाया :खट्टर
X

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि 1995 से राष्ट्रीय राजधानी को की जा रही यमुना नदी के पानी की आपूर्ति को लेकर दिल्ली सरकार का हरियाणा पर 100 करोड़ रुपए का बिल बाकी है।

ये भी देंखे:अमेरिका में मैकडोनाल्ड्स की कर्मियों ने यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराईं

खट्टर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम दिल्ली सरकार को भुगतान के लिए लगातार लिख रहे हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।’’

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के अधिकारी बैठकों के दौरान दिल्ली के अपने समकक्षों के साथ इस मुद्दे को उठाते रहे हैं।

ये भी देंखे:नीतीश कुमार ने EVM को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा दिल्ली को प्रति दिन यमुना का 1049 क्यूसेक पानी की आपूर्ति करता है जबकि अनुबंध के मुताबिक हरियाणा को प्रति दिन दिल्ली को 719 क्यूसेक पानी की ही आपूर्ति करनी है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story