×

मंत्री ने डेरा सच्चा सौदा से 51 लाख का अनुदान वापस लिया

Rishi
Published on: 15 Sept 2017 9:05 PM IST
मंत्री ने डेरा सच्चा सौदा से 51 लाख का अनुदान वापस लिया
X

चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा में हाल में हुए विवादों के मद्देनजर हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनके द्वारा घोषित 51 लाख रुपये की अनुदान राशि वापस ले ली गई है। शर्मा ने मीडिया से कहा, "डेरा सच्चा सौदा (सिरसा) के लिए 15 अगस्त को घोषित की गई 51 लाख रुपये की अनुदान राशि वापस ले ली गई है।"

ये भी देखें:कैग के एक लाख 54 हजार के लगभग खाली पदों पर कोर्ट ने किया जवाब तलब

सीबीआई की विशेष अदालत ने पंचकूला में 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां को अपने दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया था। राम रहीम अब 20 साल सश्रम कारावास की सजा भुगत रहा है।

ये भी देखें: रेप के इरादे से के घर में घुसे बदमाशों ने बेटी को उतारा मौत के घाट, मां की हालत गंभीर

मंत्री शर्मा डेरा के एक कार्यक्रम में 15 अगस्त को सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा गए थे और उन्होंने हरियाणा सरकार की तरफ से 51 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की थी। सिरसा चंडीगढ़ से 260 किलोमीटर दूर है।

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा (60) डेरा प्रमुख राम रहीम के पैर छूते दिखाई दिए थे।

डेरा प्रमुख राम रहीम रोहतक के पास सुनारिया जिला जेल में बंद है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story