×

Haryana: जाट आरक्षण आंदोलन शुरू, जाट आरक्षण संघर्ष समिति 19 जगह धरने पर बैठी

aman
By aman
Published on: 29 Jan 2017 10:02 AM IST
Haryana: जाट आरक्षण आंदोलन शुरू, जाट आरक्षण संघर्ष समिति 19 जगह धरने पर बैठी
X

चडीगढ़: आरक्षण सहित छह मांगों को लेकर रविवार (29 जनवरी) को हरियाणा में जाट आंदोलन एक बार फिर शुरू हो गया। यह आन्दोलन जाट आरक्षण संघर्ष समिति यशपाल मलिक गुट की ओर से किया जा रहा है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने प्रदेश में 19 जगह धरने शुरू किए हैं। आंदोलनकारियों ने केंद्र रोहतक के गांव जसिया को बनाया है।

दूसरी तरफ, फतेहाबाद में फ्लैग मार्च में गैरहाजिर रहने पर पांच पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। यह फ्लैग मार्च जाट आंदोलन के मद्देनजर किया जाना था। आंदोलन को देखते हुए राज्य की खट्टर सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र से पैरा मिलिट्री फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं। गौरतलब है कि 37 कंपनियां पहले ही हरियाणा में मोर्चा संभाल चुकी हैं।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने गुड़गांव में शनिवार (28 जनवरी) को कहा कि 'प्रदेश सरकार ने हमारी कोई मांग नहीं मानी। इसलिए रविवार (29 जनवरी) से जाट आरक्षण को लेकर सभी जाट नेता धरने पर बैठेंगे। धरना शांतिपूर्वक होगा।' इस संबंध में अतिरिक्त गृह सचिव रामनिवास ने कहा, सरकार हर हालात से निपटने को तैयार है।'

संवेदनशील जिलों पर विशेष नजर

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने अपनी तैयारियों का विश्लेषण करते हुए बताया कि संवेदनशील जिलों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। हिसार, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है। इन्हें जाट आंदोलन के नजरिए से बेहद संवेदनशील माना जाता है।

कई जगहों पर धारा-144 लागू

अधिकारियों ने बताया, सभी जगह धारा-144 लगा दी गई है। अतिरिक्त गृह सचिव रामनिवास ने बताया कि मुनक नहर पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है। इस नहर से दिल्ली को पानी की आपूर्ति होती है। नहर को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है। नहर और आसपास पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story