×

हसमुख अधिया बोले- एक जुलाई से लागू होगा GST, पैदा होंगी ढेरों नौकरियां

aman
By aman
Published on: 31 May 2017 2:42 PM IST
हसमुख अधिया बोले- एक जुलाई से लागू होगा GST, पैदा होंगी ढेरों नौकरियां
X
हसमुख अधिया बोले- एक जुलाई से लागू होगा GST, पैदा होंगी ढेरों नौकरियां

बेंगलुरु: केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा, कि 'वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई से देशभर में लागू हो जाएगा। यह देश के युवाओं के लिए ढेरों नौकरियां पैदा करेगा।' अधिया ने ये बातें विशेषज्ञों, कारोबारियों तथा व्यापार संघ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न साझेदारों के साथ एक बैठक में कही।

नई कर प्रणाली जीएसटी को परिवर्तनकारी बताते हुए अधिया ने कहा कि 'जीएसटी हमारी अर्थव्यवस्था की ऊर्जा को वास्तविक विकास में तब्दील करने में मददगार होगा। क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था की क्षमता बहुत अधिक है।'

ये भी पढें ...स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट: GST से 350 से 450 अरब रुपए तक बढ़ेगी राज्यों की आय

कर नियमों में आएगी एकरूपता

हसमुख अधिया बोले, 'जीएसटी के आ जाने से कारोबार में सहजता आएगी। इसके विभिन्न प्रावधानों का अनुपालन आसान होगा। अलग-अलग तरह के कर कानूनों एवं नियमों में एकरूपता आएगी।' जीएसटी के तहत विभिन्न वस्तुओं के लिए निर्धारित कर की चार स्तरीय दरों के बारे में अधिया ने संकेत दिया कि उचित विचार-विमर्श के बाद इन दरों को पुनर्गठित किया जा सकता है।

ये भी पढें ...GST: 18 फीसद के असर पर दूरसंचार विभाग की नजर, कॉल ड्रॉप की भी निगरानी

खाद्यान्नों की कर की दर पर अगली बैठक में फैसला

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की चिंताओं पर अधिया ने कहा, कि गेंहू और चावल जैसे खाद्यान्नों के लिए कर की दर पर जीएसटी परिषद की तीन जून को होने वाली अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढें ...एसोचैम ने कहा- GST साबित होगी मोदी सरकार की बेहतरीन उपलब्धि

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story