TRENDING TAGS :
HC: स्वच्छ भारत की तरह डेंगू और चिकनगुनिया के लिए अभियान चलाए दिल्ली सरकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को अखिल भारतीय स्तर पर चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर ही डेंगू और चिकनगुनिया के लिए भी अभियान चलाना चाहिए।
नयी दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को अखिल भारतीय स्तर पर चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर ही डेंगू और चिकनगुनिया के लिए भी अभियान चलाना चाहिए।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का देश भर में बड़ा प्रभाव पड़ा है, दिल्ली सरकार को भी ऐसा ही कुछ करना चाहिए।
यह भी पढ़ें ... मनीष सिसोदिया बोले- अब बिना अपॉइंटमेंट जनता से मिलेंगे दिल्ली के मंत्री-अधिकारी
कोर्ट ने क्या कहा ?
-यह केंद्र सरकार का एक बहुत अच्छा प्रयास है।
-यह हर जगह है चाहे वह टीवी हो, रेडियो या फिर अखबार।
-इसलिए इसी तर्ज पर डेंगू और चिकनगुनिया के लिए भी कुछ किया जाना चाहिए।
-दिल्ली सरकार को भी ऐसा ही करना चाहिए।
यह भी पढ़ें ... मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली को ‘मच्छर मुक्त’ बनाने के लिए उपाय शुरू कर दिए
पीठ ने इन बीमारियों को शहर में फैलने से रोकने के लिए ऐहतियाती कदम को रेखांकित करते हुये विज्ञापन जारी करने में विफल रहने पर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निगमों की भी खिंचाई की। हालांकि, सभी पक्षों की तरफ से मौजूद वकीलों ने कोर्ट से कहा कि रोकथाम के लिए उपाय किए गए हैं और विज्ञापन भी जारी किए गए हैं।