×

कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ देश में समर्थन जुटा रहा ये पूर्व पीएम

Rishi
Published on: 1 July 2018 2:50 PM IST
कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ देश में समर्थन जुटा रहा ये पूर्व पीएम
X

हैदराबाद : पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। अपने निजी दौरे पर हैदराबाद गए जेडी-एस के नेता ने तेदेपा प्रमुख राव के बेगुमपेट स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।

ये भी देखें : 20 साल पहले विश्व मंच पर भारत था सबसे भ्रष्ट देश : देवगौड़ा

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने हालिया राजनीतिक गतिविधि और संघीय मोर्चे की प्रगति के बारे में चर्चा की। तेदेपा प्रमुख ने अप्रैल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित अपने मोर्चे पर चर्चा के लिए देवगौड़ा से मुलाकात की थी।

ये भी देखें : महागठबंधन के पक्ष में लालू, कहा-बिहार की तरह UP से भी BJP को भगाएंगे

राव देश की राजनीति में गुणात्मक बदलाव लाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर संघीय मोर्चे की अवधारणा को आगे लेकर आए हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story