×

गजब: इस बैंक से सालाना 50 लीटर तक पेट्रोल-डीजल पा सकते हैं मुफ्त

कैसा हो अगर आपको सालाना 50 लीटर तक पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल जाए। जी हां, ऐसा हो सकता है और इसमें आपकी मदद करेगी। एचडीएफसी बैंक और इंडियन ऑयल की नई पेशकश।

Aditya Mishra
Published on: 9 Jun 2023 2:10 PM GMT
गजब: इस बैंक से सालाना 50 लीटर तक पेट्रोल-डीजल पा सकते हैं मुफ्त
X

नई दिल्ली: कैसा हो अगर आपको सालाना 50 लीटर तक पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल जाए। जी हां, ऐसा हो सकता है और इसमें आपकी मदद करेगी। एचडीएफसी बैंक और इंडियन ऑयल की नई पेशकश।

दरअसल एचडीएफसी बैंक और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीईएसएल) ने साथ मिलकर नॉन-मेट्रो शहरों और कस्बों के यूजर्स के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ‘इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें...RBI का ऐक्शन: इस बैंक में आपका भी तो नहीं है खाता, सिर्फ निकाल सकेंगे 1000 रुपए

ये है इस कार्ड की खासियतें

इस कार्ड की कई खासियतें हैं। इस कार्ड का नाम इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड रखा गया है। इस कार्ड के जरिए कस्टमर फ्यूल खरीद पर भारी बेनिफिट्स और रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।

इस कार्ड के जरीए 27000 से ज्यादा आईओसीएल आउटलेट्स पर फ्यूल पॉइंट्स नाम के रिवॉर्ड पॉइंट पा सकते हैं। इसके साथ ही आप इस कार्ड से अपने बिल पेमेंट, यूटिलिटी, शॉपिंग, ग्रॉसरी से भी फ्यूल पॉइंट कमा सकते हैं।

50लीटर तक का फ्यूल करा सकते है रिडीम

इस पॉइंट्स से आप सलाना 50लीटर तक का फ्यूल के लिए रिडीम किया जा सकता है। कहने का मतलब है कि आप इन पॉइंट्स से सलाना 50लीटर फ्यूल मुफ्त में ले सकते हैं।

इस कार्ड की सलाना फीस 500 रुपये है। अगर कोई कार्ड सालभर में 50000 रुपये खर्च करता है तो इसकी सालाना फीस माफ हो जाएगी।

अगर आप ये कार्ड लेना चाहते हैं तो आप www.hdfcbank.com पर जाकर या बैंक जाकर इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...ये बड़े बैंक होने जा रहे हैं बंद!, आरबीआई ने दिया बड़ा बयान

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story