TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शोध : पीजिए ब्लैक टी और अपने दिल को रखिए दुरूस्त

seema
Published on: 16 March 2018 4:12 PM IST
शोध : पीजिए ब्लैक टी और अपने दिल को रखिए दुरूस्त
X

नई दिल्ली : अब तक हुए कई शोधों में स्पष्ट हो चुका है कि काली चाय दिल को दुरुस्त रखने में सहायक होती है। काली चाय में प्रचुरता से पाया जाने वाला एक प्रकार का लैवनॉयड क्वर्सटीन धमनियों को स्वस्थ रखने में सहायक है। यह हृदय वाहिका से संबंधित बीमारियों की आशंका को भी कम करता है।

लेवनॉयड एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर काम करता है, यह विटामिन सी के असर को बढ़ाता है और रक्तवाहिकाओं के आसपास की टिश्यूज की भी रक्षा करता है। यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिसर्च में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है। वहां किए गए एक प्रयोग के आधार पर कहा है कि क्वर्सटीन रक्त वाहिकाओं को ऑक्सीडेंट से होने वाले नुकसान से बचाने में सक्षम है।



\
seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story