TRENDING TAGS :
भरे सदन में अमित शाह ने अखिलेश को लगाई कड़ी फटकार, बोले- 'गोलमोल बात न करें'
Lok sabha: गुरुवार को लोकसभा में वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 पेश किया गया। जहां विपक्ष ने इसका जमकर विरोध किया तो वहीं सरकार के मंत्री और सांसदों ने खुलकर इसका समर्थन किया। इस बीच अखिलेश यादव के बयान पर गृह मंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई।
Lok sabha: लोकसभा में गुरुवार को वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 पेश किया गया। इस पर सदन में जबरदस्त बहसबाजी देखने को मिल रही है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 को लोकसभा में पेश किया। जहां कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई तो वहीं सपा अध्यक्ष और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने भी बिल का विरोध किया।
लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा, ये बिल बहुत ही सोची-समझी राजनीति के तहत पेश हो रहा है। जब लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाने की पहले से प्रक्रिया है तो उसे नॉमिनेट क्यों किया जा रहा है। अन्य धार्मिक मसले में कोई गैर बिरादरी का नहीं आता है तो फिर वक्फ बोर्ड में किसी गैर मुस्लिम को शामिल करने का क्या औचित्य है।’
अखिलेश ने किया बिल का विरोध
अखिलेश ने स्पीकर से आगे कहा, सच्चाई यह है कि भाजपा अपने हताश-निराश चंद कट्टर समर्थकों के तुष्टिकरण के लिए ये बिल लाने का काम कर रही है। आज तो हमारे आपके अधिकार कट रहे हैं। याद कीजिए मैंने आपसे कहा था कि आप लोकतंत्र के न्यायाधीश हैं। मैंने सुना है इस लॉबी में कुछ अधिकार आपके भी छीने जा रहे हैं। उसके लिए लोगों को आपके लिए लड़ना पड़ेगा। मैं इस बिल का विरोध करता हूं।
’अध्यक्ष सिर्फ विपक्ष के नहीं, पूरे सदन के’
उधर अखिलेश यादव के बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने कड़ी आपत्ति जताई। शाह ने तुरंत खड़े होकर अखिलेश से कहा, अध्यक्ष के अधिकार सिर्फ विपक्ष के नहीं, बल्कि पूरे सदन के हैं। आप इस तरह की गोलमोल बात नहीं कर सकते। आप अध्यक्ष के अधिकार के संरक्षक नहीं हो।
ललन सिंह ने किया बिल का समर्थन
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने संसद में वक्फ बिल का समर्थन किया है। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि ये बिल मुसलमान विरोधी नहीं है। ये मंदिर की बात करते हैं, मंदिर की बात कहां से आ गई। कोई भी संस्था जब निरंकुश होगी तो सरकार उस पर अंकुश लगाने के लिए, पारदर्शिता के लिए कानून बनाएगी। ये उसका अधिकार है। पारदर्शिता होनी चाहिए और ये बिल पारदर्शिता के लिए है। उन्होंने कहा कि ये अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, सिखों का कत्लेआम किसने किया था।