×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तराखंड के साथ जम्मू-कश्मीर में भी जमकर हो रही बर्फबारी और बारिश

Manali Rastogi
Published on: 4 Nov 2018 11:07 AM IST
उत्तराखंड के साथ जम्मू-कश्मीर में भी जमकर हो रही बर्फबारी और बारिश
X

नई दिल्ली: उत्तराखंड में मौसम ने करवट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित केदारनाथ दौरे से पहले बदल ली है। बता दें, केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च और मध्य हिमालयी क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात से जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फ़बारी होने के कारण निचले स्थानों पर तेज हवा के साथ ही हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम सर्द हो गया है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा लगाने को लेकर आजम बोले-‘रामपुर में लगे और बड़ी मूर्ति’

वहीं, मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में रविवार को ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बता दें, पिछले एक महीने से राज्य में मौसम साफ था लेकिन शुक्रवार रात से हुई बर्फ़बारी के कारण यहां हिमपात का सिलसिला भी जारी है। शनिवार को ही केदारनाथ में हिमपात हुआ।

यह भी पढ़ें: दुल्हन की तरह सज रही अयोध्या, देखें दिवाली से पहले की तस्वीरें

वहीं, जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां मौसम की पहली बर्फ़बारी हुई। इस बारे में मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दशकों से सिर्फ चार बार ही नवंबर के महीने में श्रीनगर में बर्फबारी हुई है, जबकि घाटी के बड़े नगरों से भी भारी बर्फबारी की खबरें सामने आईं।

यह भी पढ़ें: मोदी की खास सौगात, आजादी के बाद पहली बार मालवाहक जहाज गंगा के रास्ते पहुंचेगा काशी

इस दौरान हिमस्खलन भी कुछ स्थानों पर हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। भारी बर्फबारी होने के कारण यातायात रोक दिया गया है और उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। पूरी घाटी में बर्फ़बारी के कारण ठंडी लहर चलने लगी हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story