×

हाई कोर्ट ने दिया आदेश, राम रहीम की 700 एकड़ की संपत्ति होगी जब्त

Gagan D Mishra
Published on: 25 Aug 2017 4:43 PM GMT
हाई कोर्ट ने दिया आदेश, राम रहीम की 700 एकड़ की संपत्ति होगी जब्त
X

चंडीगड़: सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम को यौन शोषण के मामले में दोषी करार देने के बाद अब चंडीगड़-हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है । कोर्ट ने कहा कि जिस तरह डेरा सच्चा सौदा के लोगो ने सरकारी और निजी संपत्ति को हिंसा कर नुकसान पहुँचाया है उसकी भरपाई राम रहीम की संपत्ति से कराई जाएगी ।

यह भी पढ़ें...CBI कोर्ट के फैसले से खुश आम जनता, ट्वीट कर बोले- जज की जय हो !

कोर्ट ने कहा कि राम रहीम चाहते तो वो हिंसा रुक सकती थी लेकिन उन्होंने अपने समर्थको को नहीं रोका जिसके कारण हरियाणा समेत पंजाब में भड़की हिंसा से करोड़ो रुपयों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है ।

राम रहीम की लगभग 700 एकड़ की जमीन के साथ साथ सभी संपत्ति जब्त कर उसकी नीलामी करवाई जायेगी ।

कितनी है राम रहीम के पास संपत्ति

सिरसा में लगभग 700 एकड़ खेती की जमीन

तीन अस्पताल, एक इंटरनेशनल आई बैंक

गैस स्टेशन, मार्केट कॉम्प्लेक्स

दुनिया में करीब 250 आश्रम

राम रहीम के जेल जाने के बाद कौन होगा उत्तराधिकारी

यौन शोषण के मामले में जेल जाने के बाद अब सवाल उठता है कि गुरमीत राम रहीम के साम्राज्य के उत्तराधिकारी कौन होगा?

माना जा रहा है कि गुरमीत राम रहीम के 700 एकड़ के साम्राज्य के उत्तराधिकार उनके बेटे जसमीत सिंह इंसान संभालेंगे।

2007 में राम रहीम ने अपने बेटे जसमीत को अपना उत्तराधिकार नामित किया था।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story