TRENDING TAGS :
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के भारत आने पहले हुई हाई-लेवल मीटिंग, गृह मंत्री शाह से मिले विदेश मंत्री जयशंकर और NSA डोवाल
Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उसे एक विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है और देर रात या तड़के तक उसकी भारत में लैंडिंग होने की संभावना है।
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पित होने से पहले नॉर्थ ब्लॉक में हाई-लेवल मीटिंग हुई। मीटिंग गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बीच हुई। बैठक करीब 20 मिनट तक चली। जिसमें आतंकी राणा के प्रत्यर्पण पर जरूरी चर्चा हुई।
NSA डोभाल कर रहे ऑपरेशन की निगरानी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कर रहे हैं। राणा के भारत पहुंचने से पहले दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही, दिल्ली और मुंबई की एक-एक जेल को भी विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है।
बता दें, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उसे एक विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है और देर रात या तड़के तक उसकी भारत में लैंडिंग होने की संभावना है। इस दौरान राणा के साथ इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों के अधिकारियों की एक विशेष टीम भी मौजूद रहेगी। प्रत्यर्पण से जुड़ी सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, राणा को सबसे पहले दिल्ली लाया जाएगा। जहां उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। एनआईए ने राणा के खिलाफ मामला दिल्ली में दर्ज किया है, लिहाजा उसकी प्रारंभिक पेशी यहीं होगी। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच उसकी कस्टडी अपने हाथ में ले सकती है।