TRENDING TAGS :
Delhi Assembly Election 2025: चर्चा में हाई प्रोफाइल सीट मंगोलपुरी
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र में मंगोलपुरी विधानसभा आता है। मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र आरक्षित सीट है। यह सीट भी हाईप्रोफाइल सीट रहा है।
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र में मंगोलपुरी विधानसभा आता है। मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र आरक्षित सीट है। यह सीट भी हाईप्रोफाइल सीट रहा है। चर्चा में यह सीट इसलिए भी हो गया है क्योंकि भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार चौहान शीला दीक्षित की सरकार में 15 वर्ष मंत्री रहे और इस सीट से कांग्रेस के विधायक के रूप में सुशोभित भी। अब वे भाजपा का दामन थाम लिया है। वहीं आम आदमी पार्टी की फायर ब्रांड नेता राखी बिड़ला इस सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं जबकि तीन बार चुन कर इस सीट से आई थी इस बार इस सीट पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राकेश जाटव धर्मरक्षक हैं। वहीं कांग्रेस ने हनुमान चौहान को टिकट दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि मुकाबला कड़ा होगा।
मंगोलपुरी की स्थिति
मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाता सबसे अधिक हैं। इनकी संख्या 36 फीसदी से भी अधिक है। मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र, मंगोलपुर कला, रोहिणी सेक्टर-2,3 और 4, मंगोलपुर खुर्द बी ब्लॉक, सी ब्लॉक, एच, एफ, डी, एन आदि प्रमुख क्षेत्र आते हैं। झुग्गियों की भरमार वाला इलाका है मंगोलपुरी विधानसभा।
मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1,89,318 हैं। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 98,047 और महिला मतदाता की संख्या 91,256 है। वहीं थर्ड जेंडर 15 है। 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 74,154 वोट मिले थे वहीं भारतीय जनता पार्टी को 44,038 वोट हासिल हुए थे वहीं कांग्रेस को मात्र 4,073 मत मिले थे। जहां तक मत प्रतिशत की बात है तो आम आदमी पार्टी को 58.53 फीसदी, भारतीय जनता पार्टी को 34.76 फीसदी तो कांग्रेस को 3.22 फीसदी वोट मिले थे।
आप का दावा और जनता का पक्ष
आम आदमी पार्टी लगातार यह दावा करती रही है कि वे कई स्कूलों का निर्माण किया है। लेकिन यह वह क्षेत्र है जहां स्कूलों की कमी है। वहीं दिल्ली की लाइफ लाइन डीटीसी का बस स्टॉप की कमी है। जिसको लेकर आम आदमी परेशान है। मंगोलपुरी में आपराधिक गतिविधि काफी बढ़ी हुई है। जिसे लेकर आम आदमी परेशान होते हैं। मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में मात्र एक बड़ा अस्पताल है जहां भी सुविधाएं की कमी है। जबकि कई मोहल्ला अस्पताल का दावा किया गया है। मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में जनता कई वर्षों से स्टेडियम निर्माण के लिए अपनी मांग रखी थी जो पूरा नहीं हुआ है। वहीं क्षेत्र में पार्कों की भारी कमी है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस विधानसभा क्षेत्र में दुकानदारों का अवैध कब्जा आम है जिससे परेशानी होती है। मंगोलपुरी कला में रहने वाली रेखा कुमारी का कहना है कि सड़कों पर अतिक्रमण की भारी समस्या है जिसको लेकर शिकायत भी की गई है लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है। वहीं रीतेश मिश्रा का कहना है कि इस इलाके में जाम अक्सर लग जाता है जो घंटों चलता है। जिससे कई समस्या उत्पन्न हो जाती है। यहां तक समय पर ऑफिस पहुंचना भी नहीं होता है। बहरहाल इस बार मंगोलपुरी विधानसभा में कड़ा मुकाबला होने जा रहा है कि राजकुमार चौहान और राकेश जाटव धर्मरक्षक ही दावेदार नजर आ रहे हैं। अगर कांग्रेस ने कैंपेन में तेजी ले आई तो तय है कि त्रिकोणीय मुकाबले हो जाएगा।