हिमाचल चुनाव 2017 : माया के हाथी ने दी चुनाव में दस्तक

Rishi
Published on: 25 Oct 2017 12:33 PM GMT
हिमाचल चुनाव 2017 : माया के हाथी ने दी चुनाव में दस्तक
X

शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव में बसपा ने 68 में से 38 सीटों पर ताल ठोक दी है। लेकिन इनमें से मंडी जिले के नाचन से भगत राम का नामांकन रद्द हो गया। इसके बाद पार्टी के 37 सीटों पर उम्मीदवार बचे।

मजे की बात ये है, कि इस पहाड़ी राज्य में बसपा की कोई खास पहचान नहीं है। जहां कांग्रेस और बीजेपी प्रचार में जी जान से लगी है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती या किसी अन्य बड़े नेता ने इस तरफ रुख नहीं किया है। कांगड़ा सहित मंडी, ऊना, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और कुल्लू से बसपा उम्मीदवार मैदान में हैं।

ये भी देखें: हिमाचल चुनाव : नेता जो लक्ष्मीदास से बन बैठे लक्ष्मीपति, देखें लिस्ट

कब आ रही हैं माया

पार्टी की एकमात्र स्टार प्रचारक मायावती की पांच नवंबर को कांगड़ा में चुनावी रैली प्रस्तावित है।

किस हाल में है हाथी

मायावती के नेत्रत्व वाली बसपा का यहां कोई काडर बेस नहीं है। जो भी चुनाव लड़ने मैदान में आता है, वो अपने व्यक्तिगत रिश्तों के बल पर ही मैदान मारने की फिराक में रहता है। हां! यदि माया कोई रैली कर देती हैं तो माहौल कुछ हद तक बन जाता है। इसका फायदा ये होता है कि उम्मीदवार लड़ाई को त्रिकोणीय बना पाने में सफल हो जाता है। बाकी बसपा यहां सिर्फ वोटकटवा तक ही सीमित है।

एक बार चखा जीत का स्वाद

वर्ष 2007 में हुए विधानसभा चुनावों में बसपा ने यहां पहला चुनाव लड़ा। शाहपुर के पूर्व विधायक मेजर विजय सिंह मनकोटिया सूबे में पहले बसपाई बने। मेजर को तो हार का सामना करना पड़ा लेकिन कांगड़ा से संजय चौधरी ने पार्टी का खाता खोल दिया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story