TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM का 'समोसा' किसने खाया, जांच के लिए बुलाई गई CID टीम, जानें पूरा मामला

CM Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के समोसे को लेकर विवाद छिड़ गया है।

Sonali kesarwani
Published on: 8 Nov 2024 10:26 AM IST (Updated on: 8 Nov 2024 12:01 PM IST)
CM Sukhvinder Singh Sukhu
X

CM Sukhvinder Singh Sukhu (social media) 

CM Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल में समोसे को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का समोसा किसी ने खा लिया जिसके बाद जांच के लिए सीआईडी टीम बुलाई गई। इसके साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सब के आलावा उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सिफारिश भी की गई है। बता दें अब इस मामले पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री का घेराव करते हुए कहा कि लोगों की परेशानियों के बजाय सरकार सीएम के खाने की चिंता कर कर रही है।

क्या है मामला

सीएम के समोसे की कहानी शुरू होती है 21 अक्टूबर से। जहाँ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू साइबर विंग स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए सीआईडी मुख्यालय गए थे। तब एक इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) रैंक के अधिकारी जिन्हें नहीं पता था कि सीएम ऑयली और स्पाइसी चीजें खा सकते हैं, उन्होंने एक सब- इंस्पेक्टर को होटल रेडिसन ब्लू से सुक्खू के लिए समोसे और केक के तीन डिब्बे लाने का निर्देश दिया। खाने-पीने की चीजें सीआईडी मुख्यालय में लाए जाने के बाद, इन्हें सीएम के सुरक्षा कर्मचारियों को परोस दिया गया। जिसके बाद से ही यह विवाद शुरू हुआ।

समन्वय की कमी से हुई गलती

जांच में पता लगा है कि जब इन डिब्बों को महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (एमटी) सेक्शन को भेज दिया। इस गलती के कारण से ये बक्से को उनके उचित व्यक्ति तक पहुंचने से पहले ही इधर से उधर हो गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की कमी इस गलती का एक महत्वपूर्ण कारण थी।

10/12 व्यक्तियों को चाय के साथ परोसा गया

जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि उपरोक्त तीनों बॉक्स में रखे सामान को IG के कार्यालय में बैठे 10/12 व्यक्तियों चाय के साथ परोस दिया गया था। जिसके बाद तीन बक्से जो होटल से लाए गए थे इनमें मौजूद खाने की वस्तुएं मुख्यमंत्री के लिये हैं, इस बात की जानकारी केवल SI को ही थी। इसके बावजूद उपरोक्त तीनों बॉक्स को इंस्पेक्टर द्वारा किसी भी उच्च अधिकारी को पूछे बगैर यह सामान MT Section को सौंपा गया। बॉक्स खोले गये व इसमे मौजूद सामान बांटा गया।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story