TRENDING TAGS :
हिमाचल चुनाव : कांग्रेस के इस बुजुर्ग नेता के इशारे पर नाच रहे हैं प्रत्याशी
शिमला : प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। कांग्रेस और बीजेपी मतदाताओं को लुभाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्टार प्रचारकों के साथ बीजेपी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।
वहीं कांग्रेस ने भी अपने लगभग सभी हिंदी भाषी नेताओं को इस पहाड़ी राज्य में उतार दिया है। सचिन पायलट, प्रमोद तिवारी, शीला दीक्षित, राज बब्बर, राहुल गांधी या तो प्रचार कर चुके हैं, या फिर आने वाले हैं। जबकि उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कई रैलियों का होना बाकी है।
पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे अपनी टीम के साथ शिमला में डेरा डाले हुए हैं। यहां उनके लिए एक वाच रूम बनाया गया है। जहां से वो सूबे की सभी सीटों पर नजर रखते हैं। उम्मीदवारों को प्रचार से जरुरी जुडी टिप्स देते हैं। उम्मीदवार और नेता जनसभा में क्या बोलेंगे ये भी वही तय कर रहे हैं।
76 साल के शिंदे का जोश युवाओं को भी मात दे रहा है। कांग्रेस की ओर से शिंदे हिमाचल चुनाव के प्रभारी हैं। आपको जानकार हैरत होगी कि शिंदे 30 से ज्यादा सीटों पर सड़क मार्ग द्वारा स्वयं जा भी चुके हैं।
ये भी देखें: हिमाचल चुनाव का वो किस्सा जो अभीतक नहीं सुना होगा, 28 सीटों से जीते 36 विधायक
प्रचार में सीएम वीरभद्र सिंह को शिंदे का पूरा साथ मिल रहा है। ये उनकी ही रणनीति थी जो सिंह ने अपने प्रचार में स्थानीय मुद्दों के साथ केंद्र सरकार को भी घेरने का काम किया।
शिंदे ने प्रचार के लिए जो पोस्टर बनवाए उसमें बीजेपी के छोटे नेताओं की अपेक्षा सीधे प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाया है। इससे बीजेपी बचाव की मुद्रा में आ गई और अब बीजेपी के नेता अपनी रैलियों में नोटबंदी और जीएसटी का हिसाब देते नजर आते हैं।
शिंदे ने रणनीति के तहत ही हिंदी भाषी नेताओं के कार्यक्रम राज्य में लगवाए। ताकि मतदाता उनकी बातों को अच्छे से समझ सके।
फिलहाल ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा कि कांग्रेस की मेहनत कितना रंग लाती है। और जनता नोटबंदी, जीएसटी के मुद्दे पर उनके साथ जाती है या फिर बीजेपी पर भरोसा जताती है।