TRENDING TAGS :
बजने को है हिमाचल में चुनावी डंका, कभी भी लग सकती है आचार संहिता
Ved Prakash singh
शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में चुनाव आयोग जोर-शोर से जुटा है। चुनावी तैयारी की समीक्षा में पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही प्रदेश में आचार संहिता लागू की जा सकती है।
इस दौरान आयोग ने चुनाव के समय सहित अन्य बातों सभी राजनीतिक दलों की राय मांगी है। ज्यादातर दल नवंबर मध्य तक चुनाव करवाने पर राज़ी नज़र आए। अगर चुनाव आयोग इनकी सलाह पर गौर करता है तो अगले सप्ताह कभी भी प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। इस बार दृष्टिबाधित छात्रा मुस्कान को चुनाव आयोग ने हिमाचल का 'यूथ आइकॉन' बनाया है। मुस्कान एक गायिका भी हैं साथ ही कई प्रतिष्ठित रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
ये भी पढ़ें ...हिमाचल को मिलेगी AIIMS की सौगात, 3 अक्टूबर को मोदी रखेंगे आधारशिला
कमान महिलाओं के हाथ में
इस चुनाव के दौरान सबसे अलग बात महिलाओं की भागीदारी को लेकर किए जाने वाला प्रयास है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार हर हलके में दो ऐसे पोलिंग स्टेशन बनाए जायेंगे, जिनका संचालन पूरी तरह से महिलाओं के हवाले रहेगा। उन्होंने कहा, कि 68 सदस्यीय विधानसभा की कुल 136 पोलिंग बूथ को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया जाएगा। जिसमें मतदान करवाने से लेकर रिटर्निंग ऑफिसर तक की सभी जिम्मेदारी महिलाएं उठाएंगी।
गौरतलब है, कि प्रदेश भर में कुल 7479 पोलिंग स्टेशन हैं। हर बूथ पर रैम्प, पीने का पानी, शौचालय बिजली और वेटिंग रूम की सुविधा करने के निर्देश भी चुनाव आयोग ने प्रशासन को जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें ...BJP का एक सांसद ऐसा भी जो मोदी-शाह के बुलावे पर भी नहीं पहुंचा!
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
इस बार ख़ास है चुनाव आयोग की योजना
अचल कुमार ज्योति ने बताया, कि इस बार चुनाव आयोग कई ख़ास योजनाओं के साथ चुनाव संपन्न करवाने पर विचार कर रहा है। जिससे विश्वसनीयता पर सवाल न उठाए जा सकें। इसके अलावा उन्होंने एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया, जो बूथ तक का रास्ता लोगों को बताएगा।
ये भी पढ़ें ...SBI ने दी ग्राहकों को बड़ी राहत, घटी खाते के मिनिमम बैलेंस की लिमिट
पहली बार वीवीपीएटी मशीन के मतों की भी होगी गणना
अचल कुमार ज्योति ने कहा, कि हिमाचल में पहली बार हर विधानसभा क्षेत्र के किसी एक पोलिंग स्टेशन की ईवीएम मतों की गणना के साथ-साथ वहां लगी वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों की भी गणना की जाएगी।
राजनैतिक पार्टियां भी फ्रंटफुट पर
गेंद चुनाव आयोग के पाले में जाए इससे पहले ही सभी राजनैतिक पार्टियां लोकलुभावन वादों की भरमार और अपनी ‘गोटियां’ सेट करने की जुगत में लग गई हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें, तो सरकार के तमाम विभागों में सिफारिशी पत्रों की भरमार है, जिसमें लोग अपने चहेतों को आचार संहिता लगाने के पहले ही मनचाही प्रमोशन पोस्टिंग दिलवाना चाहते हैं।
एम्स का 'टॉनिक'
एक तरफ जहां राज्य सरकार का प्रयास है कि वह लोकलुभावन वादों की झड़ी लगा दे, लेकिन मास्टर स्ट्रोक लगाने में माहिर माने जाने वाले मोदी इस बार फिर बाजी मार सकती है। वे तीन अक्टूबर को हिमाचल के बिलासपुर में एम्स की सौगात देने आयेंगे। इसके बाद आचार संहिता लग सकती है। एम्स को लेकर हिमाचल के लोगों में खासा उत्साह है। वहीं, इसे बीजेपी भी एम्स को 'टॉनिक' की तरह इस्तेमाल कर अपना चुनावी स्वास्थ्य सुधारने की फिराक में है।