×

सीएम जयराम मंत्रिमंडल में अनुभव और युवा उर्जा का होगा समावेश

Rishi
Published on: 26 Dec 2017 8:58 AM GMT
सीएम जयराम मंत्रिमंडल में अनुभव और युवा उर्जा का होगा समावेश
X

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर मंत्रिमंडल के गठन में अनुभव और युवा उर्जा का भरपूर प्रयोग करने वाले हैं। विधानसभा में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल में अनुभवी और नए दोनों चेहरे होंगे।

ठाकुर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाना, वीआईपी संस्कृति से हटकर कार्य करना, पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले तीन महीनों में लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा, व्यर्थ व्यय को कम करना और पर्यटन के बुनियादी ढांचे को विकसित करना होगी।

ठाकुर पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। करीब 10 मुख्यमंत्रियों ने समारोह में आने की पुष्टि कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल छोटा ही रहने वाला है सीएम उपकृत करने के नाम पर किसी को भी मंत्री पद नहीं देंगे।

इन्हें मिल सकती है मंत्रीमंडल में जगह

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव बिंदल, किशन कपूर, मोहिंदर सिंह, अनिल शर्मा, नरींद्र ब्रगटा सहित गोबिंद ठाकुर, विक्रम जरयाल, राकेश पठानिया और राजीव शहजल। महिला विधायक सरवीन चौधरी भी मंत्रिमंडल में शामिल की जा सकती हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story