×

हिमाचल चुनाव : डर की वजह से मोदी के चेहरे को चुनाव से पहले हटा लिया

Rishi
Published on: 3 Nov 2017 9:31 PM IST
हिमाचल चुनाव : डर की वजह से मोदी के चेहरे को चुनाव से पहले हटा लिया
X

शिमला : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा को हिमाचल प्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार पेश करना पड़ा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आकर्षण करिश्मा खत्म हो चुका है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "भाजपा को बीच में ही अपनी रणनीति बदलनी पड़ी और प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर पेश करना पड़ा। वहीं कांग्रेस हमेशा से अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार वीरभद्र सिह को लेकर आत्मविश्वास से भरी थी, जो जनता के नेता हैं और प्रतिबद्ध हैं।"

ये भी देखें:हिमाचल : सोशल प्लेटफार्म पर भी लड़ा जा रहा चुनाव, लेकिन वोटर्स खामोश

उन्होंने कहा, "भाजपा ने डर की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को चुनाव से पहले हटा लिया। हमलोग विकास पर निर्भर हैं, जिसे हमारी पार्टी ने पिछले पांच वर्षो में यहां किया है।"

पायलट ने चुनावी राज्यों में भाजपा द्वारा पूरे केंद्रीय नेतृत्व को प्रचार के लिए उतारने पर होने वाले खर्च को लेकर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, "उनके चुनाव प्रचार से मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा..। वे अच्छी तरह जानते हैं कि मोदी सरकार ने आम लोगों को केवल परेशान किया है। लोग नोटबंदी, जीएसटी और महंगाई को लेकर काफी परेशान हैं।"

68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए नौ नवंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे गुजरात चुनाव के नतीजे के साथ 18 दिसंबर को आएंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story