×

आरोप तय होने से पहले ही वीरभद्र पत्नी संग पहुंचे दिल्ली HC

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए। आपको बता दें, पूर्व सीएम व उनकी पत्नी को सीबीआई कोर्ट ने 29 जनवरी को हाजिर होने को कहा है। 29 को ही सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोप तय होने हैं।

Rishi
Published on: 23 Jan 2019 8:37 PM IST
आरोप तय होने से पहले ही वीरभद्र पत्नी संग पहुंचे दिल्ली HC
X

शिमला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए। आपको बता दें, पूर्व सीएम व उनकी पत्नी को सीबीआई कोर्ट ने 29 जनवरी को हाजिर होने को कहा है। 29 को ही सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोप तय होने हैं।

ये भी देखें :प्रियंका के एक्टिव पॉलिटिक्स में आते ही मिलने लगी ‘महामुकाबले’ की आहट !

गौरतलब है कि पूर्व सीएम को 22 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होना था। लेकिन उन्होंने बीमारी की वजह से हाजिर नहीं हो पाने की बात कोर्ट को बताई, ऐसे में दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने उन्हें 29 जनवरी को व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने को कहा। 29 को वीरभद्र सिंह समेत 9 के खिलाफ आरोप तय होने हैं।

ये भी देखें ::प्रियंका की एंट्री दूसरी इंदिरागाँधी’के स्लोगन के साथ कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

क्या है मामला

आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई के साथ ही ईडी भी मामले की जांच में लगी है। वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ वर्ष 2009-2011 के मध्य आय से अधिक 6.1 करोड़ की अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप हैं। इस दौरान वीरभद्र सिंह केंद्र सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री थे। उन्होंने अपनी संपत्ति को सेब बागों से हुई आमदन बताया था। उनके खिलाफ ईडी ने वर्ष 2015 में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया। सीबीआई भी पूर्व सीएम से पूछताछ कर चुकी है। ईडी की चार्जशीट में सिंह सहित 8 के खिलाफ मामला दर्ज है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story