×

शक्तिपीठों में पैसो की बारिशः कोरोना काल में बढ़ी भक्तों की आस्था, चढ़ा खूब चढ़ावा

कोरोना संक्रमण के बीच बंद हुए धार्मिक स्थल एक बार फिर खुल चुके हैं। धार्मिक स्थल खुलने के बाद से ही भक्तों की लम्बी लाइन देखने को मिल रही है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश की शक्तिपीठों में आने वाले भक्तों ने दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाया है।

Monika
Published on: 4 Feb 2021 9:19 AM IST
शक्तिपीठों में पैसो की बारिशः कोरोना काल में बढ़ी भक्तों की आस्था, चढ़ा खूब चढ़ावा
X
कोरोना काल में भी बरी रही भक्तों का आस्था, शक्तिपीठों में चढ़ाया करोड़ों का चढ़ावा

शिमला: कोरोना संक्रमण के बीच बंद हुए धार्मिक स्थल एक बार फिर खुल चुके हैं। धार्मिक स्थल खुलने के बाद से ही भक्तों की लम्बी लाइन देखने को मिल रही है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश की शक्तिपीठों में आने वाले भक्तों ने दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाया है।

छह महीने में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया चढ़ावा

बता दें, करीब छह महीने शक्तिपीठों के कपाट बंद रहने के बावजूद श्रद्धालुओं ने करोड़ों का नकद चढ़ावा और सोना-चांदी मां के चरणों में अर्पित किए हैं। देश-विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं ने 32.89 करोड़ रुपये नकद चढ़ावा चढ़ाया है। वर्ष 2020 में प्रदेश की पांचों शक्तिपीठों श्री ब्रजेश्वरी देवी, श्री ज्वालामुखी, श्री नयनादेवी देवी, श्री चामुंडा देवी तथा श्री छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं ने चढ़ावा चढ़ाया है।

सोने चांदी का चढ़ावा

यही नहीं पैसों के अलावा मां के चरणों में भगतों ने तीन किलों 489 ग्राम सोना साथ ही दो क्विंटल 116 ग्राम चांदी का भी चढ़ावा चढ़ाया गया। मंदिर न्यास श्री नैना देवी को पिछले साल एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक करीब 12 करोड़ 57 लाख 94 हज़ार 423 रुपये चढ़ चुके हैं. सबसे ज्यादा चढ़ाव मां नयना देवी के दरबार में चढ़ाया गया है।

पिछले एक साल में इतने पैसे

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि 2020 में श्रद्धालुओं ने एक किलो 853 ग्राम सोना, 85 किलो 63 ग्राम चांदी चढ़ाई गई है। मंदिर न्यास ज्वालामुखी को 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2020 तक 6करोड़ 10 लाख 54 हजार 528 रुपये चढ़ावे के तौर पर चढ़ाये गए।

मंदिर न्यास चिंतपूर्णी को एक साल में नौ करोड़ 92 लाख 24 हजार 934 रुपये चढ़ावे मिले। मंदिर के अधिकारी ने बताया कि 2020 में मां के चरणों में एक किलो 209 ग्राम सोना, 70 किलो 710 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में आई है।

श्री चामुंडा देवी मंदिर न्यास को 1 करोड़ 70 लाख 88 हजार 204 रुपये चढ़ावा मिला है। जिसमें 113 ग्राम सोना, चार किलो 738 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने मंदिर में चढ़ाई है। साथ ही ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में पिछले एक साल में दो करोड़ 57 लाख 60 हजार 272 रुपये चढ़ावा चढ़ा गया है। जिसमे 123. 7 ग्राम सोना व 19 किलो 831 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में मिली है।

ये भी पढ़ें : गद्दार पाकिस्तान: LoC पर अचानक गोलीबारी, भारतीय सेना पर किया हमला

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story