×

सेना का दर्दनाक हादसा: ITBP का वाहन सतलुज नदी में गिरा, पानी में बह गए जवान

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 श्रीमती ढांग के पास यह हादसा हुआ है। बता दें कि वाहन में चालक साहित एक जवान भी सवार था जो कि सतलुज नदी में बह गए हैं। बताया जा रहा है कि यह वाहन रिकांगपिओ से डुवलिंग पोस्ट की और जा रहा था और इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।

Newstrack
Published on: 25 Aug 2020 8:13 AM GMT
सेना का दर्दनाक हादसा: ITBP का वाहन सतलुज नदी में गिरा, पानी में बह गए जवान
X
सेना का दर्दनाक हादसा: ITBP का वाहन सतलुज नदी में गिरा, पानी में बह गए जवान

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में आईटीबीपी रिकॉन्गपिओ बटालियन का वाहन हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में आईटीबीपी की गाड़ी सतलुज नदी में गिर गई। इस हादसे में दो जवान लापता हैं और आशंका है कि सतलुज नदी में बह गए हैं।

वाहन में चालक साहित एक जवान भी सवार था

मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 श्रीमती ढांग के पास यह हादसा हुआ है। बता दें कि वाहन में चालक साहित एक जवान भी सवार था जो कि सतलुज नदी में बह गए हैं। बताया जा रहा है कि यह वाहन रिकांगपिओ से डुवलिंग पोस्ट की और जा रहा था और इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।

सेना का दर्दनाक हादसा: ITBP का वाहन सतलुज नदी में गिरा, पानी में बह गए जवान

ये भी देखें: ड्राइविंग पर बड़ा फैसला: अब आपको मिल रही तगड़ी छूट, यहां पढ़ें पूरी खबर

पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा है और आईटीबीपी रिकांगपिओ बटालियन को भी सूचित कर दिया गया है। हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बटालियन आईटीबीपी रिकांगपिओ

बता दें बटालियन आईटीबीपी रिकांगपिओ किन्नर कैलाश में करीब 600 श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए जमकर प्रशंसा हुई थी । हिमाचल में अन्य आपदाओं के दौरान आईटीबीपी के प्रशंसनीय काम करते हैं। किन्नौर सीमावर्ती क्षेत्रों में होने के नाते यहां की गतिविधियों पर नजर रखना उनकी ड्यूटी होती है। किन्नौर में केंद्र सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम काफी सफलतापूर्वक चल रहे हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story