×

विश्व योग दिवस से पहले छात्रों ने योगाभ्यास कर बनाए कई रिकॉर्ड

Rishi
Published on: 18 Jun 2017 5:47 PM IST
विश्व योग दिवस से पहले छात्रों ने योगाभ्यास कर बनाए कई रिकॉर्ड
X

रामपुर : हिमाचल प्रदेश के 11 छात्रों ने गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने के लिए ज्यादा समय तक योग आसन करने का रिकॉर्ड बनाया है। गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के राष्ट्रीय प्रमुख आलोक कुमार ने कहा कि रामपुर कस्बे में 15 जून को आयोजित योग शिविर में 11 छात्रों ने नई उपलब्धि हासिल की। इनमें से 10 ने पहली बार पंजीकरण कराया।

कौशल्या ने 'पश्चिमोत्तासन' कर रिकॉर्ड बनाया है। 18 वर्षीया छात्रा ने कहा कि वह बीते छह महीनों से रोजाना अपनी उम्र के अन्य छात्रों के साथ रामपुर कस्बे में योग का अभ्यास करने आ रही थीं।

12वीं की छात्र ने कहा, "हम हर रोज सुबह 4.30 बजे अपने गांव से पैदल चार किमी दूर रामपुर जाते हैं। योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के अतिरिक्त शरीर को दिमाग से जोड़ने का काम भी करता है।"

राजधानी शिमला से 120 किमी दूर रामपुर कस्बा है। कौशल्या जैसे दूसरे छात्र घनवी और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।

अनुज (14) ने एक बार में दो घंटे 25 मिनट 'शीर्षासन' कर रिकॉर्ड बनाया है। ईशा (12) ने 'सर्वागासन' कर रिकॉर्ड बनाया, श्रुजल (11) ने 'पद्मासन' व आशित चेत ने 'सूर्य नमस्कार' कर रिकॉर्ड बनाए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story