TRENDING TAGS :
पूर्व कांग्रेसी मंत्री की राय- राहुल जिला परिषद स्तर पर काम करें, सोनिया हों आजाद
नई दिल्ली : असम के शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस पार्टी को उसके इस हाल से निकलने के उपाय बताए। उन्होंने कहा, 'यदि राहुल गांधी जिला परिषद स्तर पर काम करेंगे और सोनिया गांधी को काम से आजाद कर दिया जाएगा तभी कांग्रेस फिर से उभर सकती है।' हेमंत बिस्व यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'गांधी परिवार के पास ऐसी कोई चुंबकीय ताकत नहीं है, उनके पास चमचे हैं और परिवार के वफादार हैं।'
कांग्रेस को दी बेबाक राय
हेमंत बिस्व ने ये बातें अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के ‘आइडिया एक्सचेंज’ कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा, 'यदि कांग्रेस मेरिट सिस्टम शुरू करती है तो वह जिंदा रह सकती है। इसके लिए सोनिया गांधी को विदाई दो और राहुल से कहो कि तुम अपना कॅरियर जिला परिषद सदस्य के रूप में शुरू करो। तभी पार्टी बच सकती है।'
ये भी पढ़ें ...उग्रवादियों पर कारवाई के लिए भारतीय सेना सैकड़ों मीटर म्यांमार सीमा में घुसी
राहुल गांधी की बखिया उधेड़ी
हेमंत बिस्व ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वे अपने काम को लेकर गंभीर नहीं हैं। वे अनिच्छुक राजनेता लगते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'जब आप उन्हें देखते हैं तो आप एक अनिच्छुक राजनेता को देखते हैं। वह आप से बात करेंगे और फिर अचानक से जिम चले जाएंगे। एक दिन में आप पांच-छह बार जिम चले जाते हैं। इससे कार्यकर्ताओं में आपके प्रति विश्वास नहीं आता। आप उनसे बात करते रहे हैं और वे कुत्ते से खेलेंगे। इससे यह संदेश जाता है कि आप गंभीर नहीं हैं।
राहुल की कथनी-करनी में फर्क
बिस्व ने राहुल के बारे में आगे कहा, 'मैंने तीन साल तक उन्हें करीब से नोटिस किया। सुबह वे आप से कहेंगे कि नहीं-नहीं तुम्हे भव्य लाइफस्टाइल छोड़नी चाहिए। लेकिन शाम को खुद ही 'एग्जीक्यूटिव क्लास' में अमेरिका चले जाएंगे। वे कांग्रेस को आगे नहीं ले जा सकते।'
ये भी पढ़ें ...मायावती का हमला, कहा-यूपी चुनाव जीतने के लिए पाक से युद्ध कर सकती है मोदी सरकार
कांग्रेस के बाद अब बीजेपी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
उल्लेखनीय है कि हेमंत बिस्व सरमा 23 साल तक कांग्रेस में थे। इस साल हुए असम चुनाव से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस की गोगोई सरकार में वे मंत्री रहे थे। असम में बीजेपी की बड़ी जीत में उनका योगदान माना जाता है। अमित शाह ने उन्हें 'नॉर्थईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस' की जिम्मेदारी दी है।
मोदी कहते हैं- गलत हो तो मुंह पर ना बोलो
बीजेपी और कांग्रेस में अंतर के सवाल पर हेमंत बिस्व सरमा बोले, 'प्रत्येक पार्टी में हरेक पिता की इच्छा होती है कि वह अपने बेटे को आगे बढाए। आज मैं यह कह रहा हूं, हो सकता है कि कल मैं ही अपनी बात से पलट जाऊं। एक पिता के लिए अपने बेटे को ना कहना मुश्किल होता है। इसलिए नरेंद्र मोदी जैसे लोगों की जरूरत है जो चेहरे पर ना कह दें। लोग ऐसा नेता चाहते हैं जो कह दे कि जो गलत है मुंह पे बोल दो। इसलिए भारत को मोदी जैसे नेताओं की जरूरत है। कांग्रेस में आप ऐसा नहीं सुनेंगे।'
ये भी पढ़ें ...मोहन भागवत बोले- हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने से रोकने का नहीं है कोई कानून