×

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य बोले-हिंदूू पैदा करें 2 की जगह 10 बच्चे, कम हो रही है आबादी

By
Published on: 26 Dec 2016 1:17 PM IST
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य बोले-हिंदूू पैदा करें 2 की जगह 10 बच्चे, कम हो रही है आबादी
X

नई दिल्ली: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा है कि हिंदू 2 की जगह 10 बच्चे पैदा करें। भगवान उन सब बच्चों का ख्याल रखेगा। उनका कहना है कि हिंदुओं की संख्या घट रही है। शंकराचार्य वासुदेवानंद ने बातें आरएसएस के तीन दिवसीय धर्म संस्कृति महाकुंभ ‘हिंदू बचाओ’ के संदेश के दौरान कहीं।

भगवान पालेगा आपके बच्‍चेे

शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि नोटबंदी की तरह पीएम मोदी को गोहत्या पर भी तुरंत फैसला लेना चाहिए। उन्होंने हिंदुओं की संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि हर हिंदू को 2 की जगह 10 बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इसकी चिंता न करें कि उन्हें कौन पालेगा, भगवान आपके बच्चों का ध्यान रखेगा।

उठी राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की मांग

इसी समय राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की मांग भी उठाई गई।विश्व हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि गोहत्या पर रोक लगाने पर कानून का रवैया टाल-मटोल वाला है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस मामले में तोगड़िया के विचारों के साथ सहमति जताई। रविवार 25 दिसंबर को हुए इस कार्यक्रम में बड़े बड़े ऋषियों ने हिस्सा लिया।

Next Story