×

GST के खिलाफ सामने आए बीजेपी नेता, बोले- दिक्कतें आ रही हैं

Rishi
Published on: 8 Sept 2017 6:19 PM IST
GST के खिलाफ सामने आए बीजेपी नेता, बोले- दिक्कतें आ रही हैं
X

भोपाल : मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता और जिम्मेदार पदों पर बैठे प्रतिनिधि भी मानने लगे हैं कि केंद्र सरकार द्वारा अधिरोपित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मुसीबत बढ़ाने वाला है। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेयी ने एक ट्वीट कर गाय की दवाओं और गौशाला के उपकरणों पर जीएसटी को डेयरी कारोबारियों के लिए मुसीबत बताया है।

ये भी देखें:दुखद : आजमगढ़ में गरीबी के कारण विक्षिप्त अधेड़ की नहीं हो पा रही रिहाई

डॉ. वाजपेयी ने ट्वीट में स्वयं को डेयरी कारोबारी बताते हुए लिखा है, "मैं स्वयं डेयरी संचालक भी हूं, और इस व्यवसाय से जुड़े किसानों की चुनौतियां जानता हूं। जीएसटी की वजह से दिक्कतें आ रही हैं।"

ये भी देखें: पाकिस्तान कर रहा संयुक्त राष्ट्र शांति मंच का दुरुपयोग : भारत

उन्होंने आगे लिखा, "गायों की दवाओं पर जीएसटी निम्नतम या शून्य होना चाहिए, जो कि अभी 18 प्रतिशत है, इस समुदाय पर यह अतिरिक्त आर्थिक भार है। इसके अलावा गौशाला में इस्तेमाल हो रहे उपकरणों पर जीएसटी पहले की कर व्यवस्था में छह प्रतिशत थी, जो बढ़कर 28 प्रतिशत तक हो गई है।"

ये भी देखें: जानिए कौन है वो जिसकी उज्जवल सी मुस्कान पर आया राजकुमारी का दिल

इसी ट्वीट में डॉ. वाजपेयी ने लिखा है, "गायों के दूध उत्पादन को आयकर से मुक्त होना चाहिए जो कि अभी कर के दायरे में आता है। इससे हम गाय को अन्य दुधारू पशुओं से न केवल पृथक कर पाएंगे, अपितु उनके संरक्षण को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

ये भी देखें: गौरी लंकेश की हत्या से दुखी रहमान बोले- ‘नहीं है ये मेरा भारत’

डॉ. वाजपेयी ऐसे पहले नेता नहीं हैं, जिन्होंने ट्वीट कर अपनी ही सरकार को घेरा हो, इससे पहले मंत्री कुसुम महदेले बुंदेलखंड की सड़कों की दुर्दशा और रीवा से भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में गंदगी को लेकर ट्वीट कर चुकी हैं। इससे सरकार की खूब किरकिरी हुई थी।

ये भी देखें: अगर बनवाना चाहते हैं घर तो एबीसी से पहले समझिए ईसीबीसी



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story