TRENDING TAGS :
Railway News: आसान होगा सफर, बरेली जंक्शन पर रूकेगी होली स्पेशल ट्रेनें
Bareilly News: यात्रियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के निरस्तीकरण और रिशेड्यूल के कारण ट्रैफिक ब्लॉक को बंद कर दिया है।
Holi Special Train: होली को देखते हुए 20 मार्च से दो अप्रैल तक अप-डाउन 28 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) बरेली जंक्शन पर रूकेगी। दरअसल, मुरादाबाद-बरेली रेल खंड के टोडरपुर स्टेशन पर उच्चीकरण कार्यों के लिए लिया जाने वाला ट्रैफिक ब्लॉक रेलवे ने रद्द कर दिया है। जाकि यह होली से पहले यानी 20 से 24 अप्रैल के बीच निर्धारित है।
चलेंगी 28 होली स्पेशल ट्रेन
होली के मद्देनजर यात्रियों का ट्रेनों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। कई नियमित ट्रेनों में नो रूम की हालत है। इसके अतिरिक्त 20 मार्च से पांच अप्रैल तक अधिकतर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे है। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे अलग-अलग तारीखों में बरेली होते हुए 28 होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। वहीं टोडरपुर स्टेशन के करीब प्रस्तावित ट्रैफिक ब्लॉक के वजह से रेलवे ने 22 से 24 मार्च तक 12 ट्रेनों को नहीं चलाने का निर्णय लिया था। इसके अतिरिक्त पांच ट्रेनों को दो घंटे तक देरी से चलाया जाना था।
होली के बाद शुरू होगा ट्रैफिक ब्लॉक - पीआरओ
यात्रियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के निरस्तीकरण और रिशेड्यूल के कारण ट्रैफिक ब्लॉक को बंद कर दिया है। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि ट्रैफिक ब्लॉक अब होली के बाद लिया जाएगा।
वापस हुआ इन ट्रेनों का निरस्तीकरण
14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 12584 आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर, 14307 प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस, 22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, 12583 लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर 22 से 24 अप्रैल तक निरस्त की जानी थीं। इसके अतिरिक्त 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 21 और 22 अप्रैल, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 21 से 23 अप्रैल, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 20 से 22 अप्रैल और 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस को 22 और 23 मार्च को निरस्त किया गया था। अब इन ट्रेनों का निरस्तीकरण वापस ले लिया गया है।